How to clean fridge for Diwali: बस कुछ ही दिनों में दिवाली है और घरों की साफ-सफाई जोरों से चालू है. दिवाली के मौके यूं तो घर का कोना-कोना साफ किया जाता है लेकिन कुछ इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स को हम साफ करना भूल जाते हैं. इन्हीं में से है एक है हमारा फ्रिज. फ्रिज साफ करना एक झंझट भरा काम माना जाता है. इसकी वजह है इसका बड़ा साइज है और कई कंपार्टमेंट्स, जिनमें खाने-पीने की चीजों के दाग जम जाते हैं. हम जब फ्रिज साफ करने बैठते तो कई घंटे लग जाते हैं लेकिन कुछ ऐसे आसान हैक्स हैं जिनकी मदद से फ्रिज की सफाई में लगने वाला समय और मेहनत दोनों की बचत हो जाती है. आइए जानते हैं इन्हें
फ्रिज साफ करने से पहले करें ये काम
- सबसे पहले फ्रिज (Fridge) को बंद करके उसक प्लग निकाल दें.
- अब अंदर रखी सारी खाने-पीने की चीजों को बाहर निकाल दें.
- फिर एक-एक कर रैक और ट्रे निकले और उसे अच्छे से धो लें.
कैसे करें फ्रिज की डीप क्लीनिंग?
- सबसे पहले फ्रिज की सफाई के लिए एक होममेड क्लीनर तैयार कर लें. इसे बनाने के लिए आधा कप विनेगर में थोड़ा बेकिंग सोडा मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भर लें और इसी से फ्रिज को साफ करें.
- अगर कहीं जिद्दी दाग हों, तो उन्हें हटाने के लिए टूथब्रश का इस्तेमाल करें. इससे कोनों और तंग जगहों तक आसानी से पहुंचा जा सकता है.
- फ्रिज के अंदर की दीवारों को अच्छी तरह पोंछकर चमका लें. ध्यान रहे, जहां तार या मोटर का हिस्सा हो, वहां साबुन वाला पानी न जाए.
- फ्रिज के दरवाजे की रबर पट्टी को साफ करने के लिए गुनगुने पानी में थोड़ा ब्लीच मिलाएं और टूथब्रश से धीरे-धीरे रगड़कर साफ करें.
- बाहर की सफाई के लिए सॉफ्ट माइक्रो फाइबर कपड़ा या पेपर टॉवल का यूज करें.
फ्रिज की बदबू दूर करने के लिए क्या करें?
अगर आपके फ्रिज (Fridge) के अंदर से बदबू आ रही है तो आप निचली शेल्फ पर बेकिंग सोडा का खुला डिब्बा रख सकते हैं. ऐसा इसलिए क्यूंकि ये आसानी से गंध को सोख लेता है और फ्रिज को फ्रेश रखता है.
FAQ
फ्रिज की डीप क्लीनिंग के लिए सबसे आसान तरीका क्या है?
फ्रिज की डीप क्लीनिंग के लिए आधा कप विनेगर और थोड़ा बेकिंग सोडा मिलाकर एक स्प्रे बोतल में डालें और इससे अंदरूनी हिस्सों को साफ करें.
फ्रिज की बदबू को कैसे दूर किया जा सकता है?
फ्रिज की बदबू हटाने के लिए निचली शेल्फ पर बेकिंग सोडा का खुला डिब्बा रखें. यह बदबू को सोख लेता है और अंदर की हवा को फ्रेश बनाए रखता है.
फ्रिज साफ करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
सफाई शुरू करने से पहले फ्रिज का प्लग निकालें, सारी चीजें बाहर करें और ट्रे-रैक को अलग धो लें. मोटर या वायरिंग वाले हिस्सों में पानी या साबुन न जाने दें ताकि फ्रिज को कोई नुकसान न हो.
यह भी पढ़ें: Single Door vs Double Door Fridge: सेल में किसे खरीदना रहेगा फायदे का सौदा? जान लें ये जरूरी बातें

