22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian Railways की सुपर ऐप RailOne का कमाल, आसानी से बुक हो जाएगी रिजर्व टिकट, जानें तरीका

RailOne: भारतीय रेलवे ने कुछ महीने पहले अपना सुपर ऐप RailOne लॉन्च किया है, जहां आपको एक ही जगह पर ढेर सारी रेलवे से जुड़ी सुविधाएं मिल जाएंगी. आइए जानते हैं इस ऐप की मदद से कैसे आप आसानी से रिजर्व टिकट बुक कर सकते हैं.

RailOne: भारतीय रेलवे ने कुछ महीने पहले ही अपनी नई सुपर ऐप लॉन्च किया था. इस ऐप का नाम है RailOne. इस ऐप पर रेलवे से जुड़ी कई सारी सुविधाएं आपको एक ही जगह मिल जाती हैं. अगर आपने अभी तक इस ऐप को ट्राय नहीं किया है और त्योहारों में ट्रेन से सफर करने का सोच रहे हैं, तो ये गाइड आपके बहुत काम आ सकती है. आइए जानते हैं इस ऐप के बारे में… 

कहां से करें डाउनलोड?

अगर आप एक एंड्रॉयड यूजर हैं तो इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं, iPhone यूजर हैं तो आप इसे Apple App Store से इंस्टॉल कर सकते हैं. ऐप इंस्टॉल करने के बाद यह आपसे कुछ परमिशन मांगेगा, जैसे लोकेशन और नोटिफिकेशन, जिन्हें आपको अलाउ करना होगा.

ऐप पर कैसे करें रजिस्टर?

अगर आपके पास पहले से IRCTC अकाउंट है तो बस अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर आसानी से लॉगिन कर सकते हैं. वहीं, अगर आप नए यूजर हैं तो सिर्फ मोबाइल नंबर डालकर और ओटीपी कन्फर्म करके भी ऐप में लॉगिन कर सकते हैं.

RailOne ऐप से रिजर्व टिकट कैसे बुक करें?

  • सबसे पहले ऐप में लॉगइन करें और होम स्क्रीन पर Book Tickets वाले ऑप्शन पर टैप करें.
  • फिर Reserved वाला ऑप्शन चुनें.
  • अब आपको Source (जहां से जाना है) और Destination (जहां तक जाना है) स्टेशन डालना होगा. इसके बाद यात्रा की तारीख और क्लास चुनें.
  • फिर ऐप आपको उपलब्ध ट्रेनें, खाली सीटें और कीमत की डिटेल दिखा देगा. जिस ट्रेन में जाना चाहते हैं, उसे चुन लें.
  • इसके बाद अपनी यात्री डिटेल भरें और पेमेंट का ऑप्शन चुनें चाहे UPI हो, कार्ड या नेट बैंकिंग.
  • पेमेंट सफल होते ही आपकी टिकट बुक हो जाएगी. आप इसे My Bookings सेक्शन में कभी भी देख सकते हैं.

बुक की हुई टिकट कहां दिखेगी?

RailOne ऐप से बुक की गयी टिकट आपको My Bookings वाले सेक्शन में मिल देखने को मिलेगी. यहां आप अपनी आने वाली यात्रा के टिकट के साथ-साथ पुराने टिकट भी देख सकते हैं. अगर किसी टिकट को कैंसिल करना हो, तो उसका ऑप्शन भी यहीं से मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें: IRCTC अकाउंट का पासवर्ड भूल गए? सफर न रुके उससे पहले जान लें तरीका, मिनटों में हो जाएगा काम

यह भी पढ़ें: IRCTC App का यह जुगाड़ खत्म कर देगा कंफर्म सीट की टेंशन! सफर से 15 मिनट पहले बुक होगा टिकट

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel