27.6 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

IRCTC अकाउंट का पासवर्ड भूल गए? सफर न रुके उससे पहले जान लें तरीका, मिनटों में हो जाएगा काम

IRCTC Password: अगर आपने कई दिनों से रेल यात्रा नहीं की है या कई सारे अलग अकाउंट्स होने की वजह से अपना IRCTC अकाउंट का पासवर्ड भूल गए हैं तो टेंशन की बात नहीं है. कुछ आसान स्टेप्स लो फॉलो कर आप इसे आसीन से रीसेट कर सकते हैं. आइए जानते है पूरा प्रोसेस.

आजकल घंटो लाइन में लगने की जगह ज्यादातर लोग ट्रेन टिकट बुक करने के लिए ऑनलाइन माध्यम का इस्तेमाल करते हैं. इसके लिए IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप सबसे भरोसेमंद ऑप्शन मानी जाती है. इस प्लेटफॉर्म के जरिए आप घर बैठे कुछ आसान स्टेप्स फॉलो कर के टिकट बुक कर सकते हैं.

टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले आपको IRCTC पर एक अकाउंट बनाना होता है. एक बार लॉगिन करने के बाद टिकट बुकिंग की प्रोसेस काफी काफी आसान हो जाती है. हालांकि, कई बार लोग अपने IRCTC अकाउंट का पासवर्ड भूल जाते हैं, खासकर तब जब उन्होंने लंबे समय से लॉगिन नहीं किया हो या उनके कई ऑनलाइन अकाउंट्स हों.

अगर आप भी अपने IRCTC अकाउंट का पासवर्ड भूल गए हैं तो टेंशन की बात नहीं है. आप आसानी से पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कैसे आप कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो कर के आप अपने अकाउंट का पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं. 

IRCTC पासवर्ड रीसेट ऐसे करें 

  • सबसे पहले IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • वेबसाइट के बाईं ओर दिए गए Login ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब Forgot account details पर क्लिक करें.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपना IRCTC यूजरनेम या वह ईमेल आईडी एंटर करनी होगी जिससे आपने अकाउंट बनाया था.
  • मांगे गए कैप्चा कोड को भरें और Next पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल पर एक OTP आएगा.
  • OTP दर्ज करने के बाद नया पासवर्ड सेट करें और कैप्चा कोड भरें.
  • सभी जानकारियां भरने के बाद Update Password पर क्लिक करें.
  • पासवर्ड अपडेट होते ही आप फिर से IRCTC पोर्टल पर लॉग इन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: IRCTC App का यह जुगाड़ खत्म कर देगा कंफर्म सीट की टेंशन! सफर से 15 मिनट पहले बुक होगा टिकट

यह भी पढ़ें: किन लोगों का बन सकता है आयुष्मान कार्ड? पात्रता चेक करने के बाद ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel