How To Apply e-Passport Online: भारत सरकार ने पासपोर्ट व्यवस्था में बड़ा बदलाव करते हुए ई-पासपोर्ट की शुरुआत कर दी है. यह नया दस्तावेज दिखने में सामान्य पासपोर्ट जैसा ही है, लेकिन इसके भीतर एक अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक चिप लगी है जो यात्री की व्यक्तिगत और बायोमेट्रिक जानकारी को सुरक्षित रखती है. अंतरराष्ट्रीय मानकों पर आधारित यह तकनीक न सिर्फ सुरक्षा को मजबूत करती है बल्कि विदेश यात्रा के दौरान इमिग्रेशन प्रक्रिया को भी तेज और आसान बनाती है.
ई-पासपोर्ट क्या है? (What Is E-Passport ?)
ई-पासपोर्ट असल में वही पुराना नीला पासपोर्ट है, लेकिन इसके पिछले कवर में एक माइक्रोचिप जोड़ी गई है. इस चिप में यात्री की फोटो, फिंगरप्रिंट और फेस रिकग्निशन से जुड़ी जानकारी एन्क्रिप्टेड रूप में सुरक्षित रहती है. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि किसी भी तरह की जालसाजी या डेटा चोरी लगभग असंभव हो जाती है.
कौन कर सकता है आवेदन? (Who Can Apply for E-Passport ?)
ई-पासपोर्ट के लिए वही लोग पात्र हैं जो सामान्य पासपोर्ट के लिए पात्र होते हैं. यानी नए आवेदक और पुराने पासपोर्ट का नवीनीकरण कराने वाले दोनों ही लोग इसे ले सकते हैं. फिलहाल यह सुविधा चुनिंदा पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) और पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (POPSK) पर उपलब्ध है.
आवेदन की प्रक्रिया (E-Passport Application Process)
ई-पासपोर्ट के लिए आवेदन की प्रक्रिया लगभग सामान्य पासपोर्ट जैसी ही है. आवेदक को पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा, ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा और शुल्क जमा कर अपॉइंटमेंट बुक करनी होगी. केंद्र पर जाकर दस्तावेज और बायोमेट्रिक जानकारी देने के बाद पासपोर्ट तैयार होकर आपके पते पर भेज दिया जाएगा.
शुल्क कितना लगेगा? (E-Passport Application Fees)
ई-पासपोर्ट की फीस सामान्य पासपोर्ट जैसी ही रखी गई है. 36 पन्नों वाले पासपोर्ट के लिए ₹1500 और 60 पन्नों वाले पासपोर्ट के लिए ₹2000 शुल्क देना होगा. यदि आप Tatkal सेवा चुनते हैं तो अतिरिक्त शुल्क भी देना पड़ेगा.
क्या हैं फायदे? (E-Passport Benefits)
ई-पासपोर्ट से भारतीय यात्रियों को कई बड़े लाभ मिलेंगे. सबसे पहले सुरक्षा स्तर बेहद मजबूत होगा, जिससे नकली पासपोर्ट बनाना लगभग नामुमकिन हो जाएगा. दूसरा, इमिग्रेशन काउंटर पर चिप से जुड़ी जानकारी तुरंत पढ़ी जा सकेगी, जिससे चेकिंग प्रक्रिया तेज होगी. तीसरा, यह पासपोर्ट अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरता है, जिससे भारतीय यात्रियों को वैश्विक स्तर पर अधिक स्वीकार्यता मिलेगी.
ई-पासपोर्ट से जुड़े 5 जरूरी FAQs (E-Passport FAQs)
ई-पासपोर्ट क्या है और इसमें क्या खास है?
ई-पासपोर्ट एक डिजिटल पासपोर्ट है जिसमें इलेक्ट्रॉनिक चिप लगी होती है. यह चिप यात्री की फोटो, फिंगरप्रिंट और फेस रिकग्निशन जैसी बायोमेट्रिक जानकारी को सुरक्षित रखती है.
ई-पासपोर्ट के लिए आवेदन कैसे करें?
आवेदन प्रक्रिया सामान्य पासपोर्ट जैसी ही है. पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर रजिस्टर करें, ऑनलाइन फॉर्म भरें, शुल्क जमा करें और पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK/POPSK) पर अपॉइंटमेंट लेकर दस्तावेज और बायोमेट्रिक जानकारी जमा करें.
ई-पासपोर्ट की फीस कितनी है?
36 पन्नों वाले ई-पासपोर्ट की फीस ₹1500 और 60 पन्नों वाले पासपोर्ट की फीस ₹2000है.Tatkal सेवा चुनने पर अतिरिक्त शुल्क देना होगा.
ई-पासपोर्ट से यात्रियों को क्या फायदे मिलेंगे?
सुरक्षा स्तर बेहद मजबूत होगा
नकली पासपोर्ट बनाना लगभग असंभव होगा
इमिग्रेशन प्रक्रिया तेज और आसान होगी
अंतरराष्ट्रीय मानकों पर आधारित होने से वैश्विक स्वीकार्यता बढ़ेगी
क्या पुराने पासपोर्ट धारक भी ई-पासपोर्ट ले सकते हैं?
हां, नए आवेदक और पुराने पासपोर्ट का नवीनीकरण कराने वाले दोनों ही लोग ई-पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:Aadhaar Card: आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं कैसे पता करें? मिनटों में जानें पूरा प्रोसेस
यह भी पढ़ें:SIR: ऑनलाइन नाम चेक करने से लेकर VoterID डाउनलोड तक, जानिए आसान तरीका

