ePaper

Aadhaar Card: आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं कैसे पता करें? मिनटों में जानें पूरा प्रोसेस

29 Nov, 2025 8:40 am
विज्ञापन
Aadhaar Card Mobile Number Link

आधार से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं कैसे पता करें?

Aadhaar Card: क्या आपको पता है आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं? यह कदम खास तौर पर जरूरी है अगर आप आधार का ऑथेंटिकेशन करना चाहते हैं, सरकारी सेवाओं का इस्तेमाल करना चाहते हैं या ऑनलाइन अपने डिटेल्स अपडेट करना चाहते हैं. आज आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताने जा रहे जिसके जरिए आप पता कर सकते हैं कि आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक्ड है या नहीं.

विज्ञापन

Aadhaar Card: 12 अंकों वाला आधार नंबर अब कई जरूरी कामों के लिए बेहद जरूरी हो गया है. अब हमारे बैंक अकाउंट, PAN नंबर, म्यूचुअल फंड, PPF अकाउंट और इंश्योरेंस पॉलिसीज से आधार लिंक करना जरूरी है. आधार एजेंसी UIDAI अपनी वेबसाइट पर कई सुविधाएं और टूल्स देती है, जिनसे यूजर अपने आधार से जुड़ी जानकारी आसानी से देख और अपडेट कर सकते हैं. इनमें एड्रेस अपडेट करना, आधार नंबर वेरिफाई करना और कई और ऑप्शन शामिल हैं.

इसके अलावा, वेबसाइट के जरिए आधार कार्ड धारक ऑनलाइन अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को भी आसानी से चेक और वेरिफाई कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कैसे.

क्यों जरूरी है आधार से लिंक मोबाइल नंबर पता होना?

  • OTP (वन टाइम पासवर्ड) पाने और eKYC के लिए
  • DigiLocker, PAN-Aadhaar लिंकिंग और सब्सिडी जैसी सरकारी सेवाओं का उपयोग करने के लिए
  • ऑनलाइन आधार डिटेल्स अपडेट करने के लिए

अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर ऑनलाइन कैसे चेक करें?

  • UIDAI की वेरिफिकेशन पेज पर जाएं: UIDAI Verify Aadhaar-linked Email/Mobile 
  • अपना आधार नंबर डालें.
  • वह मोबाइल नंबर टाइप करें जिसे आप वेरिफाई करना चाहते हैं.
  • स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा कोड को सही से भरें.
  • ‘Proceed to Verify’ पर क्लिक करें.

अगर नंबर सही तरीके से लिंक है, तो आपको कन्फर्मेशन मैसेज दिखेगा. अगर नंबर लिंक नहीं है, तो आपको अपने आधार में अपडेट करने का ऑप्शन मिलेगा.

TAFCOP पोर्टल भी कर सकते हैं यूज

  • वेबसाइट https://tafcop.dgtelecom.gov.in पर जाएं.
  • अपना मोबाइल नंबर और OTP डालें.
  • देखें कि आपके आधार से कौन-कौन से नंबर जुड़े हैं.

ये तरीका खासकर तब काम आता है जब आपको शक हो कि आपके नंबर का गलत इस्तेमाल हुआ है या कोई बिना अनुमति आपके आधार से नंबर लिंक कर रहा है.

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा सुझाव: Netflix-YouTube जैसे OTT पर अश्लील कंटेंट रोकने के लिए अब Aadhaar वेरिफिकेशन जरूरी

विज्ञापन
Ankit Anand

लेखक के बारे में

By Ankit Anand

अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें