Aadhaar Card: 12 अंकों वाला आधार नंबर अब कई जरूरी कामों के लिए बेहद जरूरी हो गया है. अब हमारे बैंक अकाउंट, PAN नंबर, म्यूचुअल फंड, PPF अकाउंट और इंश्योरेंस पॉलिसीज से आधार लिंक करना जरूरी है. आधार एजेंसी UIDAI अपनी वेबसाइट पर कई सुविधाएं और टूल्स देती है, जिनसे यूजर अपने आधार से जुड़ी जानकारी आसानी से देख और अपडेट कर सकते हैं. इनमें एड्रेस अपडेट करना, आधार नंबर वेरिफाई करना और कई और ऑप्शन शामिल हैं.
इसके अलावा, वेबसाइट के जरिए आधार कार्ड धारक ऑनलाइन अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को भी आसानी से चेक और वेरिफाई कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कैसे.
क्यों जरूरी है आधार से लिंक मोबाइल नंबर पता होना?
- OTP (वन टाइम पासवर्ड) पाने और eKYC के लिए
- DigiLocker, PAN-Aadhaar लिंकिंग और सब्सिडी जैसी सरकारी सेवाओं का उपयोग करने के लिए
- ऑनलाइन आधार डिटेल्स अपडेट करने के लिए
अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर ऑनलाइन कैसे चेक करें?
- UIDAI की वेरिफिकेशन पेज पर जाएं: UIDAI Verify Aadhaar-linked Email/Mobile
- अपना आधार नंबर डालें.
- वह मोबाइल नंबर टाइप करें जिसे आप वेरिफाई करना चाहते हैं.
- स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा कोड को सही से भरें.
- ‘Proceed to Verify’ पर क्लिक करें.
अगर नंबर सही तरीके से लिंक है, तो आपको कन्फर्मेशन मैसेज दिखेगा. अगर नंबर लिंक नहीं है, तो आपको अपने आधार में अपडेट करने का ऑप्शन मिलेगा.
TAFCOP पोर्टल भी कर सकते हैं यूज
- वेबसाइट https://tafcop.dgtelecom.gov.in पर जाएं.
- अपना मोबाइल नंबर और OTP डालें.
- देखें कि आपके आधार से कौन-कौन से नंबर जुड़े हैं.
ये तरीका खासकर तब काम आता है जब आपको शक हो कि आपके नंबर का गलत इस्तेमाल हुआ है या कोई बिना अनुमति आपके आधार से नंबर लिंक कर रहा है.
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा सुझाव: Netflix-YouTube जैसे OTT पर अश्लील कंटेंट रोकने के लिए अब Aadhaar वेरिफिकेशन जरूरी

