Google ने नवंबर 2025 का नया Pixel Drop अपडेट (Google Pixel Drop 2025) जारी कर दिया है, जिसमें ढेरों दमदार फीचर्स शामिल हैं. अब Google Messages में Remix फीचर, AI आधारित Notification Summary, और Scam Detection Alert जैसी स्मार्ट क्षमताएं मिलेंगी.
Remix फीचर से फोटो बनेगी Art
Google Messages में आया नया Remix फीचर अब किसी भी फोटो को Nano Banana AI मॉडल की मदद से रीस्टाइल कर सकता है. अब आप अपनी सेल्फी, पेट फोटो या पोर्ट्रेट को 3D एनिमेशन, एनीमे या स्केच लुक में बदल सकते हैं, वह भी बस एक टैप में. खास बात यह है कि जिसे आप फोटो भेजेंगे, वो भी उसे Remix कर सकता है, चाहे उसका फोन किसी भी ब्रांड का हो.
AI Notification Summary से मिलेगी झटपट जानकारी
अब लंबी चैट्स पढ़ने में वक्त नहीं जाएगा. Pixel फोन अब AI की मदद से ग्रुप चैट और लंबे कन्वर्सेशंस की छोटी समरी बना देगा, जो आपको नोटिफिकेशंस में ही दिखेगी. साथ ही, कम जरूरी नोटिफिकेशन अपने आप साइलेंट मोड में चले जाएंगे, ताकि आपके फोन पर कम डिस्ट्रैक्शन रहे.
Scam Detection और Call Notes फीचर का विस्तार
Pixel 6 और उससे नये मॉडल्स को अब मिलेगा Scam Detection Alert, जो किसी भी संदिग्ध चैट या मैसेज को Likely Scam के रूप में पहचान लेगा. वहीं Call Notes फीचर अब और देशों में विस्तार पा रहा है. यह फीचर On-Device AI से कॉल रिकॉर्ड करता है, नोट्स बनाता है और पूरी बातचीत का Transcript तैयार करता है.
Google Maps और Photos में नये टूल्स
Google Maps को मिला Power Saving Mode, जिससे ऐप अब सिर्फ जरूरी जानकारी दिखाकर बैटरी बचाएगा. साथ ही, Google Photos में अब Personalised Edits भी एक्टिव हो गए हैं, जिससे यूजर्स अपने फोटो को और आकर्षक बना सकते हैं.
Pixel को मिलेगा नया Wicked: For Good थीम पैक
Google ने Pixel डिवाइसेज के लिए नया Wicked: For Good थीम पैक भी जारी किया है, जो आपके फोन को फिल्म से प्रेरित कलर और वॉलपेपर के साथ नया लुक देगा.
Google Photos में आया Nano Banana AI, अब AI से बोलें और फोटो खुद एडिट होगी
Google Nano Banana 2: गूगल का इमेज जेनरेशन टूल हो रहा और एडवांस्ड, इस बार ज्यादा होगा एक्यूरेट

