14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Google Pixel Drop 2025: अब मैसेज में आएगा Remix Magic, AI देगा स्कैम अलर्ट्स और नोटिफिकेशन समरी

Google Pixel Drop 2025: गूगल पिक्सेल ड्रॉप अपडेट में आया नया Remix फीचर, AI Notification Summary और Scam Detection अलर्ट; Pixel यूजर्स को मिले कई स्मार्ट टूल्स

Google ने नवंबर 2025 का नया Pixel Drop अपडेट (Google Pixel Drop 2025) जारी कर दिया है, जिसमें ढेरों दमदार फीचर्स शामिल हैं. अब Google Messages में Remix फीचर, AI आधारित Notification Summary, और Scam Detection Alert जैसी स्मार्ट क्षमताएं मिलेंगी.

Remix फीचर से फोटो बनेगी Art

Google Messages में आया नया Remix फीचर अब किसी भी फोटो को Nano Banana AI मॉडल की मदद से रीस्टाइल कर सकता है. अब आप अपनी सेल्फी, पेट फोटो या पोर्ट्रेट को 3D एनिमेशन, एनीमे या स्केच लुक में बदल सकते हैं, वह भी बस एक टैप में. खास बात यह है कि जिसे आप फोटो भेजेंगे, वो भी उसे Remix कर सकता है, चाहे उसका फोन किसी भी ब्रांड का हो.

AI Notification Summary से मिलेगी झटपट जानकारी

अब लंबी चैट्स पढ़ने में वक्त नहीं जाएगा. Pixel फोन अब AI की मदद से ग्रुप चैट और लंबे कन्वर्सेशंस की छोटी समरी बना देगा, जो आपको नोटिफिकेशंस में ही दिखेगी. साथ ही, कम जरूरी नोटिफिकेशन अपने आप साइलेंट मोड में चले जाएंगे, ताकि आपके फोन पर कम डिस्ट्रैक्शन रहे.

Scam Detection और Call Notes फीचर का विस्तार

Pixel 6 और उससे नये मॉडल्स को अब मिलेगा Scam Detection Alert, जो किसी भी संदिग्ध चैट या मैसेज को Likely Scam के रूप में पहचान लेगा. वहीं Call Notes फीचर अब और देशों में विस्तार पा रहा है. यह फीचर On-Device AI से कॉल रिकॉर्ड करता है, नोट्स बनाता है और पूरी बातचीत का Transcript तैयार करता है.

Google Maps और Photos में नये टूल्स

Google Maps को मिला Power Saving Mode, जिससे ऐप अब सिर्फ जरूरी जानकारी दिखाकर बैटरी बचाएगा. साथ ही, Google Photos में अब Personalised Edits भी एक्टिव हो गए हैं, जिससे यूजर्स अपने फोटो को और आकर्षक बना सकते हैं.

Pixel को मिलेगा नया Wicked: For Good थीम पैक

Google ने Pixel डिवाइसेज के लिए नया Wicked: For Good थीम पैक भी जारी किया है, जो आपके फोन को फिल्म से प्रेरित कलर और वॉलपेपर के साथ नया लुक देगा.

Google Photos में आया Nano Banana AI, अब AI से बोलें और फोटो खुद एडिट होगी

Google Nano Banana 2: गूगल का इमेज जेनरेशन टूल हो रहा और एडवांस्ड, इस बार ज्यादा होगा एक्यूरेट

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel