11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google Pixel 9 Series: गूगल ने एक साथ चार पिक्सल स्मार्टफोन भारत में उतारे, मिलेगा फीचर्स का फुल पैकेज

Google Pixel 9 Series Launch: गूगल ने ग्लोबल मार्केट में अपने नये स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिये हैं. Pixel 9 सीरीज में चार स्मार्टफोन मिलेंगे. कंपनी इस बार Pixel Fold को भी अपनी नंबर सीरीज में शामिल किया है.

Google Pixel 9 Series: गूगल ने अपनी पिक्सल सीरीज के नये स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में कंपनी ने Google Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro Fold और Pixel 9 Pro XL फोन लॉन्च किये गए हैं. इन सभी फोन्स को भारत के साथ ग्लोबली लॉन्च किया गया है. सभी फोन के साथ Tensor G4 प्रॉसेसर और सिक्योरिटी के लिए Titan M2 चिपसेट मिला है. खास बात यह है कि Google ने नये Pixel 9 सीरीज के सभी फोन को 7 साल तक एंड्रॉयड अपडेट मिलने का वादा किया है. गूगल ने पिक्सल सीरीज के अलावा Gemini Era के तहत बेहतरीन AI फीचर्स भी दिये गए हैं. इसके साथ ही, पिक्सल की नई स्मार्टवॉच और ईयरबड्स भी लॉन्च किये गए हैं. इनके फीचर्स और कीमत की जानकारी के लिए यहां पढ़ें-

Google Pixel 9 की खूबियां और कीमत

ड्यूल सिम (नैनो सिम + ई-सिम) वाला पिक्सल 9 फोन एंड्रॉयड 14 पर चलता है.

फोन में गूगल सात साल के ओएस अपडेट, सिक्योरिटी पैच और पिक्सल ड्रॉप्स दिये हैं.

इस फोन में 6.3 इंच (1,080 x 2,424 पिक्सल) सुपर एक्चुआ OLED डिस्प्ले मिलता है.

यह फोन 422ppi पिक्सल डेंसिटी, 2700nits तक की पीक ब्राइटनेस और 60Hz से 120Hz तक का रिफ्रेश रेट के साथ आता है.
फोन की स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 कवर भी दिया गया है.

यह Tensor G4 चिपसेट के साथ टाइटन M2 सिक्योरिटी कोप्रॉसेसर से लैस है.

फोन की शुरुआती कीमत 799 डॉलर है.

Apple iPhone के लिए हर महीने देने होंगे 1600 रुपये

POCO M6 Plus 5G Launch Review: पोको के इस धाकड़ 108 MP कैमरा वाले फोन का कमाल, फीचर्स बेमिसाल

Google URL Shortener: बंद हो रही गूगल की यह सर्विस, क्या आप इससे होंगे प्रभावित?

BSNL 5G Phone: 200MP कैमरा वाले बीएसएनएल के 5जी फोन को लेकर क्या है अपडेट? सरकारी कंपनी ने दी बड़ी जानकारी

Google Pixel 9 Pro की खूबियां और कीमत

Pixel 9 Pro में 6.3 इंच (1280 x 2856) सुपर एक्चुआ (LTPO) OLED डिस्प्ले मिलता है.

इसमें 495ppi पिक्सल डेंसिटी, 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 1Hz से 120Hz तक का वेरिएबल रिफ्रेश रेट मिलता है.

हैंडसेट में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन भी दिया गया है.

गूगल पिक्सल 9 प्रो की शुरुआती कीमत 999 डॉलर है.

Pixel 9 Pro XL की खूबियां और कीमत

पिक्सल 9 प्रो XL में 486ppi पिक्सल डेंसिटी की स्क्रीन मिलती है.

120Hz तक का रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.8 इंच (1,344 x 2,992) सुपर एक्चुआ (LTPO) OLED डिस्प्ले है.

हैंडसेट में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन भी दिया गया है.

गूगल पिक्सल 9 प्रो XL की स्टार्टिंग प्राइस 1099 डॉलर है.

Pixel 9 Pro Fold की खूबियां और कीमत

गूगल ने पिक्सल 9 प्रो फोल्ड को 8 इंच (2,076×2,152 पिक्सल) LTPO OLED सुपर एक्चुअल फ्लेक्स इनर स्क्रीन के साथ पेश किया है.

फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,700nits तक की पीक ब्राइटनेस दिया गया है.

बाहर की ओर इसमें 6.3 इंच (1,080×2,424 पिक्सल) OLED एक्चुअल डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन और इनर स्क्रीन के जैसा पीक ब्राइटनेस लेवल मिलता है.

गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड की शुरुआती कीमत 1799 डॉलर है.

Pixel Watch 3 की खूबियां और कीमत

गूगल की यह वॉच स्नैपड्रैगन W5 चिपसेट की सपोर्ट के साथ आयी है.

इसमें एक कस्टम प्रॉसेसर भी दिया गया है.

यह स्मार्टवॉच दो वर्जन में मिलेगी, जिसमें 41mm और 45mm वर्जन शामिल हैं.

41mm की कीमत 349 डॉलर और 45mm की कीमत 399 डॉलर है.

Pixel Buds Pro 2 की खूबियां और कीमत

गूगल के इन बड्स में नया डिजाइन देखने को मिलेगा.

इसमें बड़ा स्पीकर ग्रिल और विंग टिप्स जैसे फीचर्स हैं.

नॉयज कैंसेलेशन और स्पैटियल ऑडियो प्लेबैक जैसी खूबियां भी मिलेंगी.

गूगल के नये बड्स में चार्जिंग के लिए यूएसबी-सी पोर्ट और एलईडी इंडिकेटर मौजूद हैं.

पिक्सल बड्स प्रो 2 की कीमत 229 डॉलर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें