Google ने Android यूजर्स को बड़ा झटका दे दिया है. गूगल ने कई Android यूजर्स के लिए Google Chrome सपोर्ट बंद करने का फैसला लिया है. ऐसे में अगर आप Android 8 (Oreo) और Android 9 (Pie) का इस्तेमाल करते हैं तो अपके लिए ये खबर जरूरी है. Google ने ऐलान किया है कि Chrome ब्राउजर का वर्जन 138 इन दोनों Android OS के लिए आखिरी अपडेट होने वाला है. इसके बाद Chrome वर्जन 139 और आगे के सभी वर्जन सिर्फ Android 10 या उससे ऊपर के वर्जन पर ही सपोर्ट करेंगे.
Adobe के नये Project Indigo ऐप से iPhone यूजर्स को DSLR क्वालिटी फोटो का तोहफा
कब से काम नहीं करेगा Chrome?
Google 5 अगस्त से Android 8 (Oreo) और Android 9 (Pie) पर Chrome सपोर्ट बंद कर रही है. यानी की 5 अगस्त के बाद से इन दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम पर Chrome काम करना बंद कर देगा. Chrome का नया अपडेट दोनों Android 8 (Oreo) और Android 9 (Pie) को नहीं मिलेगा. फिलहाल इन पुराने वर्जन में अभी भी Chrome काम करेगा, लेकिन उसमें न तो कोई नई सिक्योरिटी अपडेट मिलेगी और न ही कोई नई सुविधा. इसे लेकर Google ने कहा है कि, Chrome का इस्तेमाल पुराने वर्जन पर किया जा सकता है, लेकिन इन डिवाइसेज पर कोई भी नया अपडेट, सिक्योरिटी पैच या फीचर नहीं मिलेंगे. इसका मतलब है कि अगर पुराने Android यूजर्स Chrome का इस्तेमाल जारी रखते हैं, तो उनका डेटा खतरे में पड़ सकता है. साथ ही समय के साथ Chrome स्लो हो जाएगा और असुरक्षित भी.
Google ने क्यों लिया यह फैसला?
Chrome को नए Android वर्जन के लिए फास्ट, सिक्योर और बेहतर बनाने के लिए Google ने ये फैसला लिया है. 2017 और 2018 में Android 8 और 9 को लॉन्च किया गया था. ऐसे में ये दोनों ही वर्जन तकनीकी रूप से पुराने हो गए हैं. जिससे ये नई तकनीकों और फीचर्स को सपोर्ट नहीं कर पाएंगे.
इन डिवाइसेज पर पड़ेगा असर
Google के इस फैसले का असर Android 10 या उससे भी पुराने OS वर्जन पर पड़ने वाल है. जिसमें Samsung Galaxy S9, Xiaomi Redmi Note 5 सहित और भी कई ऐसे मॉडल हैं जो इन पुराने वर्जन को सपोर्ट करते हैं.
फटाफट बना लें लिस्ट, आने वाला है Amazon Prime Day 2025 Sale, 80% तक सस्ते मिलेंगे ये प्रोडक्ट्स
ऑनलाइन शॉपिंग का चस्का पड़ेगा महंगा! सरकार ने जारी की चेतावनी, नहीं मानें तो हो जाएंगे कंगाल