22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Google Chrome में आया Gemini AI का धमाका, ब्राउजिंग अब होगी स्मार्ट और सुरक्षित

Google ने Chrome ब्राउजर में Gemini AI को शामिल किया है जो ब्राउजिंग को स्मार्ट, सुरक्षित और सहायक बना देगा. जानिए नए फीचर्स और अपडेट्स

Google ने अपने Chrome ब्राउजर को एक बड़े अपडेट के साथ पेश किया है जिसमें अब Gemini AI की ताकत शामिल होगी. Android, iOS, Windows और Mac यूजर्स के लिए यह अपडेट वेब ब्राउजिंग को पूरी तरह बदलने वाला है. अब Chrome सिर्फ एक ब्राउजर नहीं, बल्कि एक स्मार्ट सहायक बन चुका है जो आपकी हर जरूरत को समझेगा और उसी के अनुसार काम करेगा.

अब ब्राउजिंग होगी स्मार्ट और सहायक

Gemini AI के आने से Chrome यूजर्स को अब हर टैब पर contextual support मिलेगा. चाहे आप स्टूडेंट हों या प्रोफेशनल, यह AI आपके खुले टैब्स को मैनेज करेगा, आर्टिकल्स को summarize करेगा, सवालों के जवाब देगा और पहले देखे गए पेजेस को याद रखेगा.

Google सेवाओं से डायरेक्ट कनेक्टिविटी

Gemini अब Google Docs, Calendar, Maps और YouTube जैसे ऐप्स से जुड़कर आपके वर्कफ़्लो को और आसान बनाएगा. Chrome में रहते हुए ही आप मीटिंग शेड्यूल कर सकते हैं या किसी लोकेशन की जानकारी पा सकते हैं.

Omnibox में आया AI Mode

Chrome के एड्रेस बार यानी Omnibox को अब AI Mode से अपग्रेड किया गया है. यूजर्स अब multi-part सवाल पूछ सकते हैं और उन्हें उस पेज के अनुसार context-aware जवाब मिलेंगे. यह फीचर फिलहाल US में शुरू हुआ है और जल्द ही अन्य देशों में भी आएगा.

सुरक्षा और सुविधा में भी AI का कमाल

Chrome अब रोजना अरबों spam notifications को ब्लॉक करता है, लॉगिन डिटेल्स को ऑटो-फिल करता है और खतरनाक ऐप्स के बारे में चेतावनी देता है. आने वाले अपडेट्स में Gemini agentic capabilities के साथ grocery ऑर्डर करने जैसे complex tasks भी खुद से कर सकेगा.

Gemini Nano Banana 10 Viral Image Prompts: साड़ी लुक से लेकर सेलिब्रिटी पोलरॉइड्स तक

ChatGPT पर शेयर कर दी पर्सनल डिटेल्स? कोई पढ़ ले उससे पहले डिलीट कर दें चैट हिस्ट्री, जानें आसान तरीका

गूगल Gemini के Nano Banana फीचर ने मचाया धमाल, वायरल हो रही तस्वीरें

Top AI Tools 2025: सैम ऑल्टमैन का ChatGPT फिर बना चैम्पियन, एलन मस्क का Grok रह गया पीछे

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel