20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चाहिए नया सिम? तो बेस्ट है BSNL का 1 रुपये वाला स्कीम, नए यूजर्स को मिलेगी 30 दिन की वैलिडिटी और 2GB डेटा हर दिन

BSNL 4G SIM at 1 Rs Offer: अगर आप अपने लिए सेकेंडरी सिम लेने की सोच रहे हैं, या फिर अपने घर के लिए नया सिम लेना चाहते हैं, तो फिर आप BSNL के 1 रुपये ऑफर प्लान का फायदा उठा सकते हैं. इस ऑफर के तहत कंपनी आपको सिर्फ 1 रुपये में BSNL का नया 4G सिम देगी. जिसमें आपको 30 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. चेक करिए डिटेल्स.

BSNL 4G SIM at 1 Rs Offer: अगर आप अपने या घर वालों के लिए नया सिम लेना चाहते हैं, तो फिर आपके लिए BSNL अच्छा ऑप्शन रहेगा. क्योंकि, BSNL ने दिवाली के मौके पर खास नए यूजर्स के लिए 1 रुपये वाला दिवाली बोनांजा ऑफर लॉन्च किया है. जिससे आपको BSNL का नया 4G सिम सिर्फ 1 रुपये में मिलेगा. इतना ही नहीं, इस 1 रुपये में आपको कई सारे बेनिफिट्स भी मिलेंगे. दरअसल, हाल ही मेंम BSNL ने देश भर में अपनी 4G सर्विस की शुरुआत की है. ऐसे में नए ग्राहकों को BSNL से जोड़ने के लिए कंपनी आए दिन कई सारे प्लान्स और ऑफर्स लेकर आ रही है. इन्हीं प्लान्स में BSNL का 1 रुपये वाला ऑफर भी शामिल है. लेकिन ध्यान रहे ये ऑफर लिमिटेड टाइम तक के लिए ही है. ऐसे में यहां जानिए इस ऑफर के बारे में डिटेल्स में.

क्या है BSNL का 1 रुपये वाला ऑफर?

BSNL ने नए ग्राहकों के लिए 1 रुपये वाला ऑफ़र पेश किया है. इस ऑफर के तहत नए यूजर्स को कंपनी 1 रुपये में BSNL का नया 4G सिम दे रही है. इतना ही नहीं, सिम के एक्टिव होते ही यूजर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, हर दिन 100 फ्री SMS और डेली 2GB डेटा का फायदा यूजर्स को मिलेगा. यानी कि 1 रुपये में पूरे महीने अनलिमिटेड बात से लेकर आप सोशल मीडिया स्क्रॉलिंग का मजा ले सकते हैं.

कैसे उठाएं BSNL के इस ऑफर का लाभ?

BSNL Diwali Bonanza ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको बस अपने नजदीकी BSNL कस्टमर सर्विस सेंटर जाना होगा. सेंटर में आपको अपना आधार कार्ड दिखा कर जरूरी KYC पूरी करनी होगी. इसके बाद आपसे चार्ज के तौर पर सिर्फ 1 रुपये की फीस ली जाएगी और फिर आपको BSNL का नया 4G सिम मिल जाएगा.

कब तक है ऑफर?

BSNL ने अपने दिवाली बोनांजा स्कीम ऑफर को 15 अक्टूबर से शुरू किया है. वहीं, इस ऑफर की लास्ट डेट 15 नवंबर है.

किन यूजर्स को मिलेगा इस ऑफर का फायदा?

BSNL के ये दिवाली बोनांजा स्कीम ऑफर सिर्फ नए यूजर्स के लिए है. यानी कि अगर आपने अब तक BSNL सिम नहीं लिया है, तो फिर आप ऑफर का फायदा उठा सकते हैं.

BSNL का यह प्लान चलेगा पूरे 11 महीने, सस्ते में मिल रहा अनलिमिटेड कॉलिंग और 24GB डेटा

BSNL ने पेश किया खास Silver Jubilee प्लान, डेली 2.5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, जानें कीमत

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel