10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BSNL ने पेश किया खास Silver Jubilee प्लान, डेली 2.5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, जानें कीमत

BSNL 225 Plan Details: BSNL ने हाल ही में अपने 25 साल पुरे किए हैं. कंपनी अपने यूजर्स के लिए खास Silver Jubilee स्पेशल प्लान लेकर आयी है. इस प्लान की कीमत 225 रुपये रखी गयी है. आइए इस प्लान में बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.

BSNL 225 Plan Details: देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने हाल ही में अपने 25 साल पुरे किये हैं. इस इस खास मौके पर कंपनी अपने यूजर्स के लिए कई तोहफे लेकर आई है. हाल ही में BSNL ने अपनी 4G सर्विस शुरू की थी और अब इसके साथ ही नई VoWiFi सर्विस भी लॉन्च कर दी है. इतना ही नहीं अब कंपनी ने यूजर्स के लिए खास Silver Jubilee प्लान भी पेश कर दिया है.

कंपनी ने इस प्लान की जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर शेयर की है. ये प्लान न केवल सस्ता है बल्कि इसमें डेटा और कॉलिंग जैसे सारे जरूरी बेनिफिट्स भी आपको मिलते हैं. आइये डिटेल में आपको इस प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं.

BSNL का खास Silver Jubilee प्लान

BSNL ने इस खास प्लान की कीमत सिर्फ 225 रुपये रखी गयी है. प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में बात करें तो इसमें आपको पूरे देश में फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग और नेशनल रोमिंग की सुविधा मिलेगी. साथ ही, इसमें आपको डेली 2.5GB हाई स्पीड डेटा और 100 फ्री SMS भी मिलते हैं. यह प्लान पुरे 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.

BSNL VoWiFi सर्विस हुई शुरू

BSNL ने अपनी सिल्वर जुबली के मौके पर यूजर्स के लिए एक नई सुविधा शुरू की है, जिसका नाम है VoWiFi  (Voice over Wi-Fi) सर्विस. अब अगर आपके पास नेटवर्क नहीं भी है तो WiFi कनेक्शन की मदद से आप आसानी से कहीं भी कॉल कर पाएंगे. ये फीचर खासकर उन लोगों के काम आएगा जो लो-नेटवर्क वाले इलाकों में रहते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए आपके पास VoWiFi सपोर्ट वाला फोन होना जरूरी है. फिलहाल ये सर्विस चुनिंदा सर्किल में शुरू की गयी है लेकिन इसे जल्द ही पुरे देशभर में रोल आउट कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Jio vs Airtel vs Vi: 200 रुपये से कम में कौन दे रहा ज्यादा फायदा? रिचार्ज करने से पहले देखें ऑप्शन

यह भी पढ़ें: Jio Recharge Plan: ₹350 से भी कम में जियो के ये 5 जबरदस्त प्लान्स, एक में तो कूट-कूट कर भरे हैं ऑफर्स

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel