19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

GenZ Protests: नेपाल के बहाने जानें सोशल मीडिया में प्रचलित Gen-Z आखिर है क्या और आप किस जेनरेशन में आते हैं

GenZ Protests: नेपाल में सोशल मीडिया बैन के खिलाफ जोरदार विरोध-प्रदर्शन जारी है और इसमें सबसे आगे Gen Z के युवा नजर आ रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर Gen-Z में किस उम्र के लोग आते हैं और बाकी जेनरेशन्स की उम्र की रेंज क्या है. आइए जानते हैं.

GenZ Protests: नेपाल में सोशल मीडिया बैन के खिलाफ जोरदार विरोध-प्रदर्शन जारी है और इसमें सबसे आगे Gen Z के युवा नजर आ रहे हैं. सोमवार यानी 8 सितंबर को युवाओं और सुरक्षाबलों के बीच भिड़ंत इतनी बढ़ गई कि हालात बेकाबू हो गए. इस झड़प में कई लोगों की जान चली गई, और बहुत सारे लोग जख्मी हो गए. आज भी यही नजारा देखने को मिल रहा है. ऐसे में कई लोगों के मन के यह सवाल उठ रहा है कि आखिर ये GenZ जेनरेशन क्या है? आइए आपको इसके बारे में डिटेल से बताते हैं.

GenZ आखिर कौन सी जेनरेशन है?

GenZ असल में वो पीढ़ी है जो 1997 से 2012 के बीच पैदा हुई है. यानी आज के वक्त में इनकी उम्र करीब 13 से 28 साल के बीच है. इस जेनरेशन को सबसे ज्यादा “डिजिटल नेटिव्स” कहा जाता है क्योंकि इनका बचपन और जवानी ज्यादातर इंटरनेट, स्मार्टफोन और सोशल मीडिया के बीच बीती है या बीत रहा है.ये मिलेनियल्स (1981-1996) के बाद की जेनरेशन है और जेन-ए (1928-1945) या बेबी बूमर्स (1946-1964) से बिल्कुल अलग है.

आपको बता दें कि हर जेनरेशन को उनकी उम्र और टाइम पीरियड के हिसाब से बांटा जाता है. जैसे अभी की सबसे नई पीढ़ी “जेन अल्फा” या “जेन बीटा” कहलाती है, जिसमें 0 से 14 साल तक के बच्चे आते हैं. ये बच्चे शुरू से ही इंटरनेट, AI और नई-नई टेक्नोलॉजी के बीच पल रहे हैं, इसलिए इन्हें अब तक की सबसे टेक-सेवी जेनरेशन माना जा रहा है.

ये टेबल देखें

पीढ़ी (Generation)जन्म वर्ष (Birth Years)वर्तमान उम्र (Current Ages in 2025)
जेन बीटा (Generation Beta)2025 – 20390 वर्ष (नवजात) से 14 वर्ष (भविष्य में)
जेन अल्फा (Generation Alpha)2013 – 20241 – 12 वर्ष
जेन जी (Generation Z)1997 – 201213 – 28 वर्ष
मिलेनियल्स / जेन वाई (Gen Y)1981 – 199629 – 44 वर्ष
जेनरेशन एक्स (Generation X)1965 – 198045 – 60 वर्ष
बेबी बूमर्स (Baby Boomers)1946 – 196461 – 79 वर्ष
साइलेंट जेनरेशन (Silent Gen.)1928 – 194580 – 97 वर्ष
ग्रेटेस्ट जेनरेशन (Greatest)1901 – 192798 – 124 वर्ष

यह भी पढ़ें: Nepal Protests: क्या सच में सरकार सिर्फ एक बटन दबाकर कर देती है सोशल मीडिया बंद? जानें बैन करने का क्या है प्रोसेस

यह भी पढ़ें: कइयों को नहीं पता SMS के पीछे लिखे ‘S’, ‘P’, ‘G’ या ‘T’ का मतलब? जान गए तो नहीं फंसेंगे स्कैम में

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel