15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Galaxy S25 यूजर्स के लिए खुशखबरी! Samsung ने जारी किया One UI 8.5 बीटा, मिला ढेरों नये फीचर्स का तोहफा

Samsung One UI 8.5 Beta Update: Samsung ने Galaxy S25 सीरीज के लिए One UI 8.5 बीटा जारी किया. इसमें Photo Assist, Quick Share, Theft Protection और बेहतर डिवाइस कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिले

Samsung ने अपने फ्लैगशिप Galaxy S25 सीरीज के लिए One UI 8.5 का पहला बीटा अपडेट (Samsung One UI 8.5 Beta Update) जारी कर दिया है. 8 दिसंबर से जर्मनी, भारत, दक्षिण कोरिया, पोलैंड, ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देशों में यह अपडेट रोलआउट होना शुरू हो गया है. अगर आप नयी सुविधाओं को सबसे पहले आजमाना चाहते हैं, तो Samsung Members ऐप के जरिये बीटा वर्जन इंस्टॉल किया जा सकता है.

नये फीचर्स: फोटो एडिटिंग से लेकर शेयरिंग तक हुआ और आसान

One UI 8.5 बीटा में Samsung ने कई उपयोगी बदलाव दिये हैं. नया Photo Assist टूल तस्वीरें एडिट करने की झंझट को हल्का कर देता है और हर छोटे बदलाव को सेव करने की जरूरत नहीं पड़ती. Quick Share अब पास के दोस्तों को फोटो भेजने को बेहद तेज और झटपट बनाता है. इसके साथ ही Audio Broadcast नाम की सुविधा मोबाइल की आवाज को सीधे LE Audio सपोर्टेड डिवाइस तक पहुंचा देती है.

सिक्योरिटी में बड़ा अपग्रेड, अब चोरी से और मजबूत सुरक्षा

सुरक्षा पर भी सैमसंग ने खास जोर दिया है. नयी Theft Protection प्रणाली फोन चोरी होने की स्थिति में आपके डेटा को सुरक्षित रखने के लिए खास तरीके से तैयार की गई है. कई गलत लॉगिन प्रयासों के बाद फोन खुद-ब-खुद लॉक हो जाता है और संवेदनशील सेटिंग बदलने से पहले अतिरिक्त पहचान की मांग की जाती है, ताकि यूजर की निजी जानकारी पूरी तरह सुरक्षित रहे.

डिवाइस कनेक्टिविटी और फाइल शेयरिंग हुई और स्मार्ट

One UI 8.5 में Storage Share फीचर सबसे ज्यादा ध्यान खींचता है. इसके जरिये आप अपने My Files ऐप में ही अन्य Galaxy फोन, टैबलेट, पीसी या टीवी पर मौजूद फाइलें ऐक्सेस कर सकते हैं. अलग-अलग डिवाइस के बीच फाइल मैनेजमेंट अब पहले से कहीं ज्यादा स्मूद और बिना रुकावट के हो गया है.

Samsung Galaxy S26 सीरीज लॉन्च से पहले आये लीक डिटेल्स, कैमरा ले सेकर UI तक, जानें क्या मिलेगा अपडेट

Samsung Galaxy One UI 8 Update: आया नया अपडेट, धमाकेदार फीचर्स

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel