Fridge Tips: आज के समय में फ्रिज हमारे घर का एक जरूरी हिस्सा बन चुका है. ठंडा पानी हो या गर्मी-सर्दी में खाने-पीने की चीजों को फ्रेश रखना हो, ये हर मौसम में हमारे काम को आसान बना देता है. लेकिन सिंगल डोर फ्रिज इस्तेमाल करने वाले कई लोगों को एक आम परेशानी झेलनी पड़ती है. हम बात कर रहे हैं डीप फ्रीजर में बार-बार बर्फ जम जाने की.
चाहे आप इसे कितनी भी बार साफ कर लें, कुछ ही दिनों में फिर से इसमें बर्फ का पहाड़ बन ही जाता है. लेकिन अब सवाल ये है कि आखिर ऐसा होता क्यों है? दरअसल, इसके पीछे कुछ छोटी-छोटी वजहें होती हैं. अगर आप इन्हें समाज लें तो इस दिक्कत से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं. आइए जानते हैं.
बार-बार फ्रिज का खुलना
जब आप फ्रीजर का दरवाजा बार-बार खोलते हैं, तो बाहर की गर्म और नमी वाली हवा अंदर जाती है. ये ठंडी हवा से टकराकर बर्फ में बदल जाती है, जिससे बर्फ जल्दी जमती है. ऐसे में कोशिश करें कि बार-बार फ्रिज का दरवाजा न खोलें. जरूरत वाली चीजों को एक बार में ही निकल लें.
गैस्केट का खराब होना
अगर दरवाजे के चारों ओर लगी रबर सील ढीली या डैमेज हो, तो ठंडी हवा बाहर निकल जाएगी और गर्म हवा अंदर आ जाएगी. इसी वजह से फ्रिज के अंदर जल्दी बर्फ जमने लगती है. इसलिए सबसे पहले रबर सील की चेक करें, और अगर वो फटी या ढीली हो गयी हो, तो उसे बदलवा लें.
कॉइल गंदा हो जाना
फ्रिज के पीछे लगा कॉइल भी काफी अहम हिस्सा होता है. यह पानी निकालने की सिस्टम का भाग होता है. अगर इस पर धूल या गंदगी जम जाए तो पानी ठीक से बाहर नहीं निकल पाता. इस कारण से फ्रिज के अंदर नमी बढ़ने लगती है और बर्फ जमने लगती है. इसलिए महीने में कम से कम एक बार कॉइल की सफाई जरूर कर लें.
वॉटर फिल्ट्रेशन खराब होना
फ्रीजर में बर्फ जमने की एक और बड़ी वजह हो सकती है खराब पानी का फिल्टर. अगर रेफ्रिजरेटर का वॉटर फिल्ट्रेशन सिस्टम ठीक से काम नहीं कर रहा है, तो अंदर की नमी बर्फ में बदलने लगती है और धीरे-धीरे जम जाती है. इसके कारण फ्रिज में रखा खाना भी बर्फ की परत से ढक जाता है. इस समस्या से बचने का आसान तरीका है पुराना फिल्टर हटाकर नया फिल्टर लगवा लें.
डिफ्रॉस्टस सिस्टम खराब हो जाना
अगर फ्रीजर का डिफ्रॉस्ट सिस्टम खराब हो जाए, तो बर्फ अपने-आप पिघल नहीं पाती. इससे अंदर लगातार बर्फ जमा होती रहती है और ठंडी हवा का फ्लो भी रुकने लगता है.
यह भी पढ़ें: Fridge Tips: फ्रिज के दरवाजे पर लगी रबर सील हो गई है ढीली? जानें मिनटों में टाइट करने का आसान तरीका

