15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Fridge Tips: सालों पुराना फ्रिज भी चलेगा मक्खन की तरह, देगा जबरदस्त कूलिंग, बस इन 5 बातों का रखें ध्यान

Fridge Tips: अगर आपका फ्रिज सालों पुराना भी है तो टेंशन की बात नहीं है. बस थोड़ी-सी सफाई और सही तरीके से देखभाल करने पर आपका पुराना फ्रिज भी सालों तक बढ़िया चलेगा और घर के कामों में मदद करता रहेगा. आइए जानते हैं इन टिप्स को...

Fridge Tips: आज के समय में फ्रिज हर घर की एक जरूरत बन चूका है. चाहे गर्मी का मौसम हो या ठंडी का, ये हर मौसम में काम आता है. ठंडा पानी पीना हो या फल-सब्जियों को फ्रेश रखना हो, घर में इसके होने से ये सारे काम आसान हो जाते हैं. लेकिन यही फ्रिज जब ठीक से कूलिंग न करने लगे तो काफी दिक्कत होने लगती है.

ऐसे में लोग सोचते हैं कि उनका पुराना फ्रिज (Fridge Tips) ठीक से काम नहीं कर रहा, तो नया खरीद लेना बेहतर रहेगा. खासकर जब फ्रिज 8-10 साल पुराना हो जाता है, तब तो लोग मान लेते हैं कि अब इसका टाइम खत्म चूका है. लेकिन असली बात ये है कि अगर थोड़ी समझदारी दिखाएं और टेक्नीशियन की कुछ आसान टिप्स को फॉलो किया जाए, तो पुराना फ्रिज भी नए जैसा चल सकता है. आइए आपको इन टिप्स के बारे में बताते हैं.

फ्रिज की डीपक्लीनिंग करें 

अगर आप चाहते कि आपका फ्रिज लंबे समय तक आराम से चले, तो उसे समय-समय पर डीप क्लीनिंग करते रहे (Fridge Tips). फ्रिज के अंदर जमी गंदगी, बदबू और दाग उसकी कूलिंग खराब कर देते हैं. इसके लिए फ्रिज को पूरी तरह खाली कर लें और ट्रे, रैक और दीवारों को बेकिंग सोडा, नींबू और पानी के घोल से साफ करें. साथ ही, डोर की सील (गास्केट) को अच्छे तरह से साफ करना न भूलें क्योंकि उसमें काली परत चढ़ जाती है जो काफी गंदी लगती है.

गैसकेट को साल में 1 बार जरूर बदलें

फ्रिज के गेट के चारों तरफ एक रबर सील होती है, उसे ही गास्केट कहते हैं. अगर ये खराब हो जाए या ढीली पड़ जाए तो फ्रिज (Fridge Tips) की ठंडी हवा बाहर निकलने लगती है. इसका सीधा असर कूलिंग पर पड़ता है और फ्रिज को कूलिंग होने में समय लगता है. कोशिश करें की साल में एक बार जरूर बदल दें.

महीने में एक बार डिफ्रॉस्ट करें

अगर आपका फ्रिज पुराना मॉडल है (Fridge Tips) तो उसमें आपको खुद से डिफ्रॉस्ट करना पड़ेगा. लेकिन आजकल के नए फ्रिज ऑटोमैटिक डिफ्रॉस्ट वाले आते हैं, जिनमें ये काम खुद-ब-खुद हो जाता है. महीने में एक बार डिफ्रॉस्ट करने से फ्रीजर में बर्फ का पहाड़ नहीं बनता और फ्रिज की कूलिंग भी बढ़िया बनी रहती है.

फ्रिज के पीछे लगी कॉइल्स को साफ रखें

फ्रिज के पीछे कूलिंग कॉइल्स लगी होती हैं. अक्सर उन पर धूल-मिट्टी जम जाती है. इसी वजह से कई बार कंप्रेसर पर ज्यादा लोड पड़ता है और कूलिंग भी ठीक से नहीं होती. इसलिए कोशिश करें की इसे 3-4 दिनों में साफ करते रहे. 

फ्रिज के वेंट को रेगुलर साफ करें

फ्रिज का वेंट साफ रखना बहुत जरूरी है. ये वेंट छोटे-छोटे छेद होते हैं, जिनसे फ्रिज के अंदर और बाहर की हवा सही तरीके से घूमती रहती है. ये वेंट ज्यादातर फ्रीजर या फ्रिज के अंदर, और कभी-कभी पीछे या नीचे की तरफ होते हैं (Fridge Tips). लेकिन समय के साथ इनमें धूल-मिट्टी जमा होकर ये ब्लॉक हो जाते हैं. ऐसे में बस एक पुराना टूथब्रश लेकर इन्हें साफ कर दें.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

यह भी पढ़ें: Fridge Tips: फ्रिज के एक कोने में रख दें जादुई सफेद पाउडर, सड़ी हुई गंध का मिटा देंगी नामोनिशान

यह भी पढ़ें: मॉनसून में नमक से भरी कटोरी को फ्रिज में क्यों रख रहे लोग? फायदे जान गए तो आप भी शुरू कर देंगे रखना

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel