Fridge Tips: फ्रिज का इस्तेमाल आज लग-भग सभी के घरों में हो रहा है. जाहिर सी बात है उसमें रखे खाने-पीने की चीजों को फ्रेश रखने के लिए इसका 24 घंटे चलना जरूरी है. अब फ्रिज भी ठहरा इलेक्ट्रॉनिक मशीन, तो उसमें खराबी आना आम बात है. उसमें खराबी आना हर बार ब्रांड की गलती नहीं होती बल्कि हमारी लापरवाही और मेंटेनेंस की कमी होती है.
अगर आप हर 3 से 4 महीने में इसका हल्का-फुल्का मेंटेनेंस करते रहेंगे, तो यह सुचारु रूप से काम करता रहेगा और इसकी लाइफ कई सालों तक बढ़ जाएगी. आज हम आपको ऐसे 5 आसान टिप्स बताने जा रहे हैं जिनको फॉलो कर के आप खुद ही अपने फ्रिज (Fridge) की सर्विस कर सकते हैं वो भी बिना किसी टेक्नीशियन को घर पर बुलाए.
साल में 1 बार जरूर बदलें गैसकेट
फ्रिज के दरवाजे पर लगी रबर सील को गैसकेट कहते हैं. इसे साल में कम से कम एक बार जरूर बदल लेना चाहिए. अगर ये ढीली हो जाए या कहीं से फट जाए तो इसे तुरंत बदल देना बेहतर है. इसे न बदलने से आपका फ्रिज ठीक से कूलिंग नहीं करेगा और कंप्रेसर पर भी जरूरत से ज्यादा लोड पड़ेगा.
Fridge के पीछे लगी कॉइल को साफ रखें
फ्रिज के पीछे लगी कंडेनसर कॉइल्स अगर आप रेगुलर साफ करते रहे तो फ्रिज की लगभग 70% परेशानियां खुद-ब-खुद खत्म हो जाती हैं. दरअसल, कॉइल्स और फैन पर धूल जम जाने से कंडेनसर ठीक से काम नहीं करता और फिर फ्रिज को ठंडा करने में दिक्कत आने लगती है. कॉइल्स साफ करते वक्त बस फ्रिज को स्विच से बंद करें और पीछे की तरफ लगी काली जाली को झाड़ू या किसी पुराने कपड़े से पोंछ दें.
Fridge के वेंट को रेगुलर साफ करते रहे
फ्रिज का वेंट साफ रखना बहुत जरूरी है. ये वेंट छोटे-छोटे छेद होते हैं, जिनसे फ्रिज के अंदर और बाहर की हवा सही तरीके से घूमती रहती है. ये वेंट ज्यादातर फ्रीजर या फ्रिज के अंदर, और कभी-कभी पीछे या नीचे की तरफ होते हैं. लेकिन समय के साथ इनमें धूल-मिट्टी जमा होकर ब्लॉक हो जाती हैं. ऐसे में बस एक पुराना टूथब्रश लेकर इन्हें साफ कर दें.
हर महीने डिफ्रॉस्ट करते रहे
अगर आपका फ्रिज पुराना मॉडल है तो उसमें आपको खुद से डिफ्रॉस्ट करना पड़ेगा. लेकिन आजकल के नए फ्रिज ऑटोमैटिक डिफ्रॉस्ट वाले आते हैं, जिनमें ये काम खुद-ब-खुद हो जाता है. महीने में एक बार डिफ्रॉस्ट करने से फ्रीजर में जमा बर्फ का पहाड़ नहीं बनता और फ्रिज की ठंडक भी बढ़िया बनी रहती है.
Fridge को सही टेम्परेचर पर चलाएं
फ्रिज को सही तरह से चलाने के लिए सबसे जरूरी है उसका टेम्परेचर चेक करते रहना. कोशिश करें कि फ्रिज का तापमान 38 से 42 डिग्री फारेनहाइट के बीच सेट हो और फ्रीजर का टेम्परेचर 0 से 10 डिग्री फारेनहाइट तक रहे. ऐसा करने से फ्रिज पर ज्यादा लोड नहीं आएगा और उसकी लाइफ भी लंबी हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: मॉनसून में नमक से भरी कटोरी को फ्रिज में क्यों रख रहे लोग? फायदे जान गए तो आप भी शुरू कर देंगे रखना
यह भी पढ़ें: मॉनसून में फ्रिज को रखना है सही-सलामत तो गांठ बांध लें ये 5 बातें, वरना हाय-हाय करते रह जाएंगे आप

