16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Flipkart और Amazon सेल का काउंटडाउन हुआ शुरू, आर्डर करने से पहले इन बैंक कार्ड्स का कर लें जुगाड़

Bank Card Offers: बस कुछ दिन का इंतजार और फिर फ्लिपकार्ट और अमेजन पर साल की सबसे बड़ी सेल शुरू होने वाली है. 23 सितंबर से फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल और अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की शुरुआत होने वाली है. इस सेल में शॉपिंग करने से पहले ये जान लें किन बैंक कार्ड्स से खरीदारी पर आपको ज्यादा फायदा होगा.

Flipkart Amazon Sale Bank Card Offers: 23 सितंबर से फ्लिपकार्ट और अमेजन की सेल शुरू होने वाली है. देशभर में करोड़ों लोग इन बड़ी सेल्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आने वाले सेल में स्मार्टफोन, होम अप्लायंसेज, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, बच्चों के सामान, किराना, कपड़े और ढेरों चीजों पर जबरदस्त डिस्काउंट मिलने वाला है. अगर आप स्मार्टफोन, होम थिएटर, हेडफोन या स्मार्टवॉच लेने का प्लान कर रहे हैं, तो ये मौका किसी जैकपोट से कम नहीं होने वाला है . इन प्रोडक्ट्स पर फ्लिपकार्ट और अमेजन 60% से 70% तक की भारी छूट देने वाले हैं.

बैंक ऑफर्स से होगी दुगनी बचत 

Amazon की Great Indian Festival और Flipkart की Big Billion Days Sale में आपको एक से बढ़ कर एक ऑफर्स देखने को मिलने वाले हैं. दोनों कंपनियों ने अलग-अलग बैंकों के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर इंस्टेंट डिस्काउंट देने का भी ऐलान कर दिया है. मतलब अगर आपके पास इनमें से किसी बैंक का कार्ड है, तो आपको सीधा डिस्काउंट तो मिलेगा ही, साथ में एक्स्ट्रा बचत भी आप कर पाएंगे.

Prime, Plus और Black मेंबर्स को मिलेगा अर्ली एक्सेस 

आइए अब अमेजन के Great Indian Festival और फ्लिपकार्ट के Big Billion Days Sale के अर्ली एक्सेस ऑफर्स के बारे में आपको बता देते हैं. अमेजन अपने Prime मेंबर्स को बाकी लोगों से एक दिन पहले ही सेल में शॉपिंग का मौका दे रहा है. वहीं फ्लिपकार्ट भी अपने Flipkart Plus और Black मेंबर्स को 22 सितंबर की रात से ही डिस्काउंट वाली शॉपिंग शुरू करने का फायदा दे रहा है.

इन बैंक कार्ड्स से होगा फायदा 

फ्लिपकार्ट और अमेजन की सेल में अगर मिलने वाले बैंक ऑफर्स की बात करें तो अमेजन अपने ग्राहकों को SBI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर सीधा 10% इंस्टेंट डिस्काउंट देने वाला है. इसके अलावा कंपनी अपने करोड़ों यूजर्स को Amazon Pay Later का फायदा भी देगी. प्राइम मेंबर्स को Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5% कैशबैक मिलेगा. इसके साथ ही कई प्रोडक्ट्स पर No-Cost EMI और एक्सचेंज बोनस का ऑफर भी मिलेगा.

वहीं बात करें फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल में बैंक ऑफर्स की तो यहां Axis Bank और ICICI Bank कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 10% इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा सेल में नो-कॉस्ट EMI, एक्सचेंज बोनस और सुपर कॉइन्स जैसे फायदे भी मिलेंगे. अगर आप Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करेंगे तो आपको 5% कैशबैक भी मिलेगा.

यह भी पढ़ें: BBD सेल से पहले Vivo V50 5G पर ₹13,000 का धमाकेदार डिस्काउंट, 50MP सेल्फी कैमरा और Quad कर्व्ड डिस्प्ले के साथ सुपर डील

यह भी पढ़ें: Flipkart Black vs VIP vs Plus में बेहतर कौन? BBD Sale में आउट ऑफ स्टॉक होने से पहले अभी बुक करें फेवरेट प्रॉडक्ट

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel