14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

X पर पोस्ट हुआ वायरल, तो Elon Musk से मिलेगा ये खास रिवॉर्ड

X New Banger Badge Feature: Elon Musk के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने एक सर्टिफाइड बैंगर्स का फीचर पेश किया है, जिससे नंबर 1 पोस्ट को पहचान पर प्लेटफॉर्म 5 यूजर्स को बैंगर्स बैज का इनाम देगा.

X New Banger Badge Feature: अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X का इस्तेमाल करते हैं, तो फिर अब आपको इसका इस्तेमाल करने में मजा आने वाला है. क्योंकि, Elon Musk ने अपने X प्लेटफॉर्म के लिए एक नया सर्टिफाइड बैंगर्स (Certified Bangers) पोस्ट फीचर लॉन्च कर दिया है. इस नये फीचर के तहत हर महीने कंपनी उन 5 यूजर्स को एक खास बैज देगी, जिनका पोस्ट सबसे बेहतरीन यानी नंबर 1 पोस्ट होगा. रियल इंटरैक्शन के आधार पर प्लेटफॉर्म यूजर्स के पोस्ट को सेलेक्ट करेगा. आइए जानते हैं डिटेल्स में इसके बारे में.

इंटरैक्शन के बेस्ड पर पोस्ट को किया जाएगा रैंक

कंपनी ने इस फीचर के बारे में अपने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि, “वैसे पोस्ट जो लोगों को हंसने, सोचने या बात करने पर मजबूर करते हैं, हम उन पोस्ट को पहचान कर और उन्हें सेलिब्रेट करना चाहते हैं, जो प्लेटफॉर्म को आगे बढ़ाते हैं या प्रोमोट करते हैं. हम चाहते हैं कि यूजर्स प्लेटफॉर्म्स पर ओरिजिनल, एंगेजिंग और असली कंटेंट शेयर करें, जो इंटरनेट कल्चर को एक नया आकार देते हैं. यूजर्स के पोस्ट को उस पर आए वेरिफाइड इंप्रेशन, लाइक्स, बुकमार्क्स, रीपोस्ट्स और रिप्लाई जैसे इंटरैक्शन के बेस्ड पर रैंक किया जाएगा.

हर महीने 5 पोस्ट को किया जाएगा सेलेक्ट

कंपनी ने बताया है कि, हर महीने 5 पोस्ट को सर्टिफाइड बैंगर्स के लिए सेलेक्ट किया जाएगा. इसके बाद पोस्ट करने वाले यूजर के प्रोफाइल को बैंगर्स बैज का अवॉर्ड दिया जाएगा, जो एक महीने के लिए प्रोफाइल पर दिखेगा. हालांकि, कंपनी का ये नया फीचर फिलहाल टेस्टिंग फेज में है और इस फीचर के फायदों के बारे में अभी कंपनी ने ज्यादा कुछ खुलासा नहीं किया है.

ऑरिजिनल पोस्ट को मिलेगा यह बैज

X ने कंफर्म किया है कि, इस स्पेशल “Banger Badge” के लिए किसी भी अकाउंट को फॉलोअर्स की संख्या या एंगेजमेंट लेवल के आधार पर नहीं आंका जाएगा. यानी कि चाहे आपके लाखों फॉलोअर्स हो या सिर्फ कुछ ही हो, अगर आपकी पोस्ट वाकई असरदार और ऑरिजिनल है, तो आपको यह बैज मिल सकता है. हालांकि, कंपनी ने यह भी साफ किया है, कि यह बैज सिर्फ पर्सनल अकाउंट्स के लिए मान्य होगा. यानी जो अकाउंट किसी बिजनेस, पॉलिटिक्स इकाई या सरकारी संस्था से जुड़े हैं, उनका प्रोफाइल इस रिवॉर्ड प्रोग्राम के लिए एलिजिबल नहीं होगा.

गाइडलाइन ब्रेक करने वालों को नहीं मिलेगा बैंगर बैज

बैंगर बैज के लिए X ने यह भी स्पष्ट किया है कि, Banger Badge पाने के लिए किसी अकाउंट का Good Standing में होना बेहद जरूरी है. इसका मतलब यह है कि ऐसे अकाउंट जिन पर बार-बार प्लेटफॉर्म के रूल्स या पॉलिसी का उल्लंघन हुआ है या जिन्होंने गंभीर गाइडलाइन ब्रेक की है, उनका प्रोफाइल इस प्रोग्राम के लिए एलिजिबल नहीं होगा. कंपनी ने आगे यह भी कहा है कि, सिर्फ वही अकाउंट इस बैज के लिए एलिजिबल माने जाएंगे, जो सिस्टम या एल्गोरिदम को धोखा देने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. यानी कि जो यूजर ऑर्गेनिक तरीके से कंटेंट शेयर करते हैं और रियल इंटरैक्शन प्राप्त करते हैं, वही इस सम्मान के लिए चुने जा सकेंगे.

एक्स पर बैंगर पोस्ट बैज कैसे मिलेगा?

एक्स का कहना है कि, किसी पोस्ट को बैंगर बैज के लिए एलिजिबल होने के लिए, उसे कुछ क्राइटेरिया का पालन करना होगा. जैसे-

  • Banger Badge के लिए योग्य पोस्ट्स में किसी भी तरह की आपत्तिजनक या अनुचित कंटेंट नहीं होना चाहिए.
  • ऐसे पोस्ट्स जिसमें अश्लील कंटेंट, विज्ञापन या स्पॉन्सर्ड कंटेंट, भ्रामक जानकारी, अपमानजनक या फिर हिंसक और परेशान करने वाले कंटेंट शामिल हैं, उन्हें इस प्रोग्राम से बाहर रखा जाएगा.

फिलहाल यह फीचर केवल अंग्रेजी भाषा में लिखी गई पोस्ट्स के लिए शुरू किया जा रहा है. हालांकि, X ने यह भी कहा है कि आने वाले समय में वह इस फीचर को अन्य भाषाओं में भी विस्तार देने की योजना पर काम कर रहा है, ताकि दुनिया भर के यूजर्स को इसका लाभ मिल सके.

X का Certified Bangers फीचर क्या है?

Certified Bangers फीचर X प्लेटफॉर्म का नया प्रोग्राम है, जिसके तहत हर महीने प्लेटफॉर्म के सबसे बेहतरीन 5 पोस्ट्स को चुना जाएगा. इन पोस्ट्स के यूजर्स को एक खास Banger Badge दिया जाएगा, जो उनकी प्रोफाइल पर एक महीने तक दिखेगा.

किसी पोस्ट को Banger Badge पाने के लिए कैसे चुना जाएगा?

X पोस्ट्स का चयन रीयल इंटरैक्शन के आधार पर करेगा. यानी पोस्ट को मिलने वाले वेरिफाइड इंप्रेशन, लाइक्स, बुकमार्क्स, रीपोस्ट्स और रिप्लाईज इन सभी के आंकड़ों को मिलाकर तय किया जाएगा, कि कौन-सी पोस्ट प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा असर डाल रही है.

क्या हर यूजर को ये बैज मिल सकता है?

हां, लेकिन कुछ शर्तों के साथ. इस फीचर के लिए किसी यूजर के पास लाखों फॉलोअर्स होना जरूरी नहीं है. अगर आपकी पोस्ट ऑरिजिनल और प्रभावशाली है, तो आपको भी यह बैज मिल सकता है. हालांकि, यह फीचर सिर्फ पर्सनल अकाउंट्स के लिए है.

किन पोस्ट्स को ‘Banger Badge’ के लिए अयोग्य माना जाएगा?

कंपनी ने साफ कहा है कि किसी भी पोस्ट में अगर अश्लील या अनुचित कंटेंट, विज्ञापन या स्पॉन्सर्ड कंटेंट, भ्रामक या झूठी जानकारी, अपमानजनक, हिंसक या परेशान करने वाली कंटेंट का इस्तेमाल किया गया है, तो उन पोस्ट को एलिजिबेल नहीं माना जाएगा.

यह भी पढ़ें: Elon Musk ने दिखाया Grok AI का एक और कमाल, फोटो सेकेंडों में बन जाएगी वीडियो

यह भी पढ़ें: Elon Musk का बड़ा ऐलान, X अब पूरी तरह से AI पर चलेगा!

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel