आने वाले हफ्तों में X में बड़ा बदलाव दिखेगा. Elon Musk ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पहले Twitter) को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अगले चार से छह हफ्तों में ‘X’ पूरी तरह से AI सिस्टम पर शिफ्ट हो जाएगा. इस बदलाव के बाद अब प्लेटफॉर्म का कंटेंट रिकमेंडेशन यानी “आपको क्या दिखेगा”, यह सब AI मॉडल ‘Grok’ के जरिये तय किया जाएगा.
अब पुराना सिस्टम, जो पुराने नियमों और एल्गोरिद्म पर चलता था, खत्म हो जाएगा. Grok हर दिन 100 मिलियन से ज़्यादा पोस्ट और वीडियो पढ़ेगा और देखेगा, ताकि हर यूजर को वही कंटेंट मिले जो उसके इंटरेस्ट और ट्रेंड्स से मेल खाता हो.
छोटे क्रिएटर्स को मिलेगा बड़ा फायदा
Elon Musk ने बताया कि इस AI सिस्टम से छोटे अकाउंट्स और नये क्रिएटर्स को सबसे ज्यादा फायदा होगा. पहले ऐसा होता था कि नये यूजर्स की अच्छी पोस्ट होने के बावजूद वह ज्यादा लोगों तक नहीं पहुंच पाती थी. अब Grok यह सुनिश्चित करेगा कि कोई भी शानदार पोस्ट, चाहे वह किसी भी यूजर की हो, सही ऑडियंस तक पहुंचे. इससे छोटे क्रिएटर्स के लिए अपनी पहचान बनाना आसान हो जाएगा.
यूजर अपने फीड को खुद कस्टमाइज कर पाएंगे
नये सिस्टम में यूजर्स को भी कंट्रोल मिलेगा. अब कोई भी यूजर AI से बात करके यह तय कर सकेगा कि वह किस तरह का कंटेंट देखना चाहता है. उदाहरण के तौर पर, अगर आप टेक्नोलॉजी, गेमिंग या न्यूज पसंद करते हैं, तो आप Grok से कह सकेंगे कि फीड में वही दिखाए. इससे यूजर का अनुभव पहले से कहीं ज्यादा पर्सनल और स्मार्ट बन जाएगा.
सोशल मीडिया का चेहरा बदल देगा यह कदम
Elon Musk का यह कदम सोशल मीडिया की दिशा बदल सकता है. Grok पहले से ही ‘X Premium’ में एक conversational assistant के रूप में मौजूद है. अब जब पूरा प्लेटफॉर्म इसी AI पर चलेगा, तो यह Elon Musk की उस सोच को दिखाता है, जिसमें वह हर चीज को AI से जोड़ना चाहते हैं. हालांकि Musk ने यह भी कहा कि ‘X’ अभी क्रिएटर्स को उतनी कमाई नहीं दे पा रहा जितनी YouTube देता है, लेकिन भविष्य में इसमें सुधार किया जाएगा.
Elon Musk की xAI कंपनी अब गेमर्स को दे रही नौकरी का मौका, जानिए करना क्या होगा
एलन मस्क ने कैंसिल किया नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन, वजह जानकर आप भी कहेंगे- बात तो सही है

