Phone Replacement Sign: अगर हम आपसे पूछे कि एक स्मार्टफोन की लाइफ कितनी होती है तो शायद आप बोले 6-8 साल. लेकिन ऐसा नहीं है, अमूमन अब मार्किट में आने वाले स्मार्टफोन की लाइफ ज्यादा से ज्यादा 3-4 साल की होती है. 4 साल हो जाने के बाद फोन की लाइफ का एक बड़ा हिस्सा खत्म हो जाता है. जब आप इतने लंबे समय तक फोन यूज करते हैं तो उसमें कुछ-न-कुछ दिक्कतें आने लगती हैं. लगातार इस्तेमाल से फोन की स्क्रीन और कुछ अंदर के पार्ट्स पर असर पड़ता है और फोन धीरे-धीरे खराब होने लगता है.
अच्छी बात यह है कि फोन खराब होने से पहले कुछ संकेत (Phone Replacement Sign) दिखाई देने लगते हैं. अगर इन संकेतों को समय रहते नोट कराकर मरम्मत करवा ली जाए, तो बड़े नुकसान से बचा जा सकता है. लेकिन इन्हें नजरअंदाज करने पर नुकसान काफी ज्यादा हो सकता है. आइए आज आपको बताते हैं उन संकेतों के बारे में.
स्क्रीन अटकना
लंबे समय से फोन यूज करने पर स्क्रीन सही से काम न करना नार्मल है. कई बार स्क्रीन अचानक फ्रीज यानी अटक जाती है और टच करने पर भी कोई रिस्पॉन्स नहीं देती. अगर आपका फोन भी बार-बार ऐसा कर रहा है, तो यह बदलने का संकेत (Phone Replacement Sign) हो सकता है. लेकिन अगर आप फोन बदलना नहीं चाहते, तो इसे रिपेयर भी करवा सकते हैं.
फोन जरूरत से ज्यादा गर्म होना
अगर आपका फोन बिना वजह गर्म होने लगे, तो समझिए उसमें खराबी आ चुकी है. यह सिर्फ बैटरी की खराबी की वजह से नहीं, बल्कि सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी के कारण भी हो सकता है. फोन अगर ओवरहीट होने होने लगे तो ये ब्लास्ट का कारण भी बन सकता है. इसलिए अगर फोन बार-बार ओवरहीट हो रहा है, तो उसे बदल लेना सही फैसला होगा.
बैटरी जल्दी खत्म हो जाना
नए फोन की बैटरी आराम से पूरे दिन चल जाती है. लेकिन वही फोन पुराना जो जाए तो कुछ ही घंटों में उसकी बैटरी खत्म हो जाती है. इसका साफ मतलब होता है कि बैटरी की लाइफ अब डेड हो चुकी है. अगर फोन में यह समस्या आने लगी है तो बेहतर है फोन बदल लें.
फोन के स्क्रीन पर लाइन्स आना
अगर आपके फोन की स्क्रीन पर लाइन्स, झिलमिलाहट या दाग दिखाई देने लग जाएं तो इसका मतलब है कि स्क्रीन या ग्राफिक्स प्रोसेसर में कोई खराबी आ गई है. ऐसे में समझ जाइए कि फोन बदलने का समय आ गया है.
चार्जिंग और नेटवर्क में दिक्कत आना
अगर आपके फोन की चार्जिंग केबल बार-बार बदलनी पड़ रही है या नेटवर्क अचानक गायब हो जाता है, तो ये मदरबोर्ड या पोर्ट की समस्या भी हो सकती है. मतलब, अगर आपके डिवाइस में ऐसे लक्षण दिखें तो (Phone Replacement Sign) इसे नजरअंदाज न करें. सबसे बढ़िया होगा कि जल्द से जल्द फोन को सर्विस सेंटर ले जाएं और अपना जरूरी डेटा बैकअप कर लें.
यह भी पढ़ें: नया स्मार्टफोन खरीदने का सही समय क्या है? अगर आपको भी लगता है सेल में, तो जान लें ये बातें
यह भी पढ़ें: Amazon और Flipkart की सेल में स्मार्ट शॉपिंग कैसे करें – 5 जरूरी टिप्स

