ChatGPT Voice Mode: ओपनएआई ने चैटजीपीटी को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है. अब Voice Mode का इस्तेमाल करने के लिए अलग स्क्रीन पर जाने की झंझट खत्म हो गई है. यूजर्स सीधे मेन चैट इंटरफेस में ही वॉइस से बातचीत कर पाएंगे.
अब बिना टाइप किये सीधे बात
पहले ChatGPT Voice Mode इस्तेमाल करने के लिए अलग इंटरफेस खोलना पड़ता था. इसमें सिर्फ सुनने, म्यूट करने या वीडियो सेटिंग्स जैसी सीमित सुविधाएं मिलती थीं. लेकिन नये अपडेट के बाद अब आप मेन चैट विंडो में ही बोलकर सवाल पूछ सकते हैं और तुरंत जवाब देख सकते हैं.
स्मार्टफोन और वेब पर रोलआउट
OpenAI ने साफ किया है कि यह फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. बस ऐप को अपडेट करना होगा और फिर वॉइसचैट का मजा सीधे मेन इंटरफेस में लिया जा सकेगा. चाहे आप स्मार्टफोन पर हों या वेब पर, दोनों जगह यह सुविधा काम करेगी.
वॉइसचैट में विजुअल्स भी
नये Voice Mode में सिर्फ बातचीत ही नहीं, बल्कि इमेज और मैप्स भी रियल टाइम में दिखाई देंगे. यानी आप बोलकर सवाल पूछें और जवाब के साथ विज़ुअल्स भी उसी चैट विंडो में देख सकें. इससे इंटरैक्शन और भी स्मूद और नैचुरल हो जाएगा.
पुराना इंटरफेस भी रहेगा
अगर किसी को पुराना Voice Mode पसंद है तो उसके लिए भी विकल्प मौजूद है.सेटिंग्स में जाकर Separate Mode ऑन करने पर क्लासिक इंटरफेस वापस मिल जाएगा.
Fake Aadhaar-PAN सेकंडों में! Google Nano Banana ने मचाया सोशल मीडिया पर हंगामा
OpenAI का GPT-5.1 अपडेट लॉन्च: अब AI होगा ज्यादा स्मार्ट और बातों में ज्यादा दिलचस्प

