16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Fake Aadhaar-PAN सेकंडों में! Google Nano Banana ने मचाया सोशल मीडिया पर हंगामा

Fake Aadhaar Google Nano Banana: बेंगलुरु के एक टेक प्रोफेशनल ने गूगल नैनो बनाना एआई टूल के इस्तेमाल से नकली आधार-पैन कार्ड बनाये, सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी

Google Nano Banana Fake Aadhaar: एक टेक प्रोफेशनल ने सोशल मीडिया पर ऐसा प्रयोग दिखाया कि लोग हैरान रह गए. उन्होंने गूगल के नये Nano Banana AI मॉडल से आधार और पैन कार्ड जैसी पहचान पत्रों की हूबहू कॉपी तैयार कर दी. पहली नजर में ये कार्ड असली लगते हैं, लेकिन ध्यान से देखने पर Gemini AI का वॉटरमार्क साफ दिखाई देता है.

AI की नयी ताकत और खतरे

टेक एक्सपर्ट हरवीन चड्ढा का कहना है कि पुराने मॉडल्स स्ट्रक्चर्ड फॉर्मेट्स में गड़बड़ कर देते थे, लेकिन Nano Banana Pro ने लेआउट और चेहरे की डिटेल्स को कहीं ज्यादा सटीक बना दिया है. हालांकि फॉन्ट और छोटे अक्षरों में अभी भी कमी है, लेकिन इतनी वास्तविकता देखकर लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित हो गए.

सोशल मीडिया पर गरमा-गरम बहस

उनकी पोस्ट पर यूजर्स बंट गए. कुछ ने इसे गंभीर खतरा बताया तो कुछ ने मजाक में कहा कि आधार की फोटो अगर साफ दिखे तो वही नकली है. कई लोगों ने सुझाव दिया कि भविष्य में QR कोड वेरिफिकेशन ही असली पहचान साबित करेगा. वहीं कुछ ने याद दिलाया कि फोटोशॉप से भी सालों से नकली दस्तावेज बनते रहे हैं, लेकिन AI ने इसे बेहद आसान बना दिया है.

गूगल का बचाव और वॉटरमार्क

कंपनी ने पहले ही SynthID नामक इनविजिबल वॉटरमार्किंग सिस्टम लगाया है, जिससे Gemini से बने इमेज की पहचान की जा सकती है. Gemini 3 अपडेट तो यूजर्स को खुद तस्वीर अपलोड कर उसकी असलियत जांचने की सुविधा भी देता है. लेकिन चड्ढा का कहना है कि हर कोई डॉक्यूमेंट स्कैन करने नहीं जाएगा.

जागरूकता फैलाने का मकसद

चड्ढा ने साफ किया कि उनका इरादा डर फैलाना नहीं, बल्कि जागरूक करना था. उन्होंने कहा कि जब AI इतनी तेजी से आगे बढ़ रहा है, तो वेरिफिकेशन सिस्टम को भी उसी रफ्तार से अपग्रेड होना होगा.

Google Photos में आया Nano Banana AI, अब AI से बोलें और फोटो खुद एडिट होगी

Google Pixel Drop 2025: अब मैसेज में आएगा Remix Magic, AI देगा स्कैम अलर्ट्स और नोटिफिकेशन समरी

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel