Canva AI Model: अगर आप Canva यूजर हैं, तो फिर आपके लिए खुशखबरी है. अब आप डिजाइनिंग के लिए Canva पर AI का इस्तेमाल भी कर सकेंगे. क्योंकि, पॉपुलर डिजाइन प्लेटफॉर्म Canva ने अपना पहला AI डिजाइन मॉडल लॉन्च कर दिया है. Canva का ये नया इन-हाउस AI मॉडल डिजाइन को अच्छे से समझ कर बना सकता है, जिससे इसे एडवांस्ड डिजाइन सिस्टम में से एक माना जा रहा है. वहीं, इस नए मॉडल की मदद से यूजर्स अब कई तरह के डिजाइन एक ही जगह तैयार कर पाएंगे. इसके अलावा AI मॉडल के साथ-साथ Canva ने कई सारे फीचर भी पेश किये हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में डिटेल्स में.
AI मॉडल एडिटेबल और मल्टी फॉर्मेट्स को करेगा सपोर्ट
यह नया AI डिजाइन मॉडल Canva के डिजाइन एलिमेंट्स की लाइब्रेरी पर ट्रेन है और फ्लैट इमेजेस की जगह एडिटेबल डिजाइन जेनरेट कर सकता है. यह मॉडल प्रेजेंटेशन से लेकर सोशल मीडिया ग्राफिक्स, व्हाइटबोर्ड और वेबसाइट्स सहित कई तरह के फॉर्मेट्स को सपोर्ट करेगा. साथ ही इस एडवांस मॉडल के जरिए यूजर्स हर लेयर और ऑब्जेक्ट पर कंट्रोल बनाए रखते हुए कई फॉर्मेटस में फ्लेक्सिबल तरीके से एडिट कर सकते हैं.
सजेशन के लिए Canva AI को कर सकते हैं टैग
AI मॉडल के अलावा Canva ने अपने AI असिस्टेंट Canva AI को भी अपडेट कर दिया है. जिससे यह डिजाइन से लेकर कमेंट सेक्शन और एलिमेंट्स जैसे हर सेक्शन में काम करेगा. वहीं, इसकी मदद से यूजर्स रियलटाइम एडिटिंग के दौरान कमेंट्स में AI को टैग कर इमेज, टेक्स्ट या फिर डिजाइन से जुड़े सजेशन के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा अब Canva AI 3D ऑब्जेक्ट भी तैयार कर सकता है और पहले से बने आपके डिजाइन स्टाइल को रिपिट भी कर सकता है.
नए प्लेटफॉर्म फीचर्स और एफ़िनिटी इंटीग्रेशन
इसके अलावा, कैनवा ने अपने ऐप-बिल्डिंग टूल से जुड़ा एक स्प्रेडशीट फीचर भी पेश किया है. यह इंटीग्रेशन यूजर्स को रिपोर्ट और डैशबोर्ड के लिए स्प्रेडशीट से डेटा को विज़ुअल विजेट में बदलने की अनुमति देता है. इस टूल के जरिए डिज़ाइन और एनालिटिक्स दोनों के साथ काम करने वाले डिजाइनर्स के लिए डेटा विज़ुअलाइज़ेशन को और भी आसान हो जाएगा. साथ ही कैनवा ने नए प्लेटफ़ॉर्म फीचर्स की भी घोषणा की है, जिसमें क्लाइंट या व्यूअर्स के रिएक्शन के लिए एक फॉर्म बिल्डर और ब्रांडेड मार्केटिंग या ट्रांजेक्शनल टेम्पलेट बनाने के लिए एक ईमेल डिज़ाइन टूल शामिल है.
पिछले साल Affinity design suite के अधिग्रहण के बाद, कैनवा ने पुष्टि की कि एफ़िनिटी अब सभी यूजर्स के लिए फ्री होगी. कंपनी Vector, Pixel, और Layout टूल को एक इंटरफ़ेस के तहत मर्ज कर रही है और कैनवा एआई के साथ एफ़िनिटी को इंटीग्रेट कर रही है. यह अपडेट डिजाइनर्स को एफ़िनिटी में हाई प्रोफेशनल क्वालिटी वाली डिजाइन बनाने और आगे के एडिटिंग के लिए सीधे कैनवा में इंपोर्ट करने की अनुमति देता है.
11 रुपये में 2TB तक Google One Cloud Storage पाने का आज आखिरी मौका, फटाफट ऐसे करें क्लेम
iOS 26.1 Update: Liquid Glass कंट्रोल से लेकर Smart Alarm तक, नए अपडेट में मिलेंगे 5 बड़े फीचर्स

