14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

11 रुपये में 2TB तक Google One Cloud Storage पाने का आज आखिरी मौका, फटाफट ऐसे करें क्लेम

Google One Cloud Storage Offer: अगर आपके फोन में भी स्टोरेज फुल हो गया है, तो आपके पास है आखिरी मौका सिर्फ 11 रुपये में गूगल का क्लाउड स्टोरेज खरीदने का. क्योंकि, आज 31 अक्टूबर को Google One क्लाउड स्टोरेज ऑफर खत्म हो रहा है.

Google One Cloud Storage Offer: अगर आप Android यूजर हैं और आपके फोन में भी स्टोरेज की दिक्कत है, तो फिर 11 रुपये में 2TB तक Google One का क्लाउड स्टोरेज पाने का आज आपके पास आखिरी मौका है. क्योंकि, गूगल का Google One Cloud Storage Diwali Offer आज खत्म हो रहा है. दरअसल, दिवाली के मौके पर गूगल अपने क्लाउड स्टोरेज पर डिस्काउंट ऑफर लेकर आया था. जिसमें सिर्फ 11 रुपये में यूजर्स बेसिक से लेकर प्रीमियम गूगल क्लाउड स्टोरेज प्लान को खरीद सकते हैं. ऐसे में आज इस ऑफर को पाने का लास्ट डेट है. अगर आप भी इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं, तो फिर यहां जानिए इससे जुड़े सारे डिटेल्स.

बेसिक से लेकर प्रीमियम मंथली प्लान मिलेगा सिर्फ 11 रुपये में

Google One में यूजर्स को चार क्लाउड स्टोरेज प्लान ऑप्शन मिलते हैं. जिसमें 59 रुपये में 30GB वाला Lite प्लान, 130 रुपये में 100GB वाला बेसिक प्लान, 210 रुपये में 200GB वाला स्टैंडर्ड प्लान और 650 रुपये में 2TB वाला प्रीमियम प्लान ऑप्शन शामिल है. लेकिन डिस्काउंट ऑफर के तहत आप इन सभी प्लान्स को सिर्फ 11 रुपये में खरीद सकते हैं. 11 रुपये में आपको 3 महीने तक का Google क्लाउड स्टोरेज मिलेगा. हालांकि, 3 महीने की वैलिडिटी खत्म होने के बाद आपको क्लाउड स्टोरेज के ऑरिजिनल प्लान की कीमत ही देनी होगी. यानी कि प्लान के हिसाब से आपको 59 रुपये, 130 रुपये, 210 रुपये या फिर 650 रुपये हर महीने देने पड़ेंगे.

Image 311
Google one मंथली प्लान्स पर ऑफर

एनुअल प्लान्स पर भी मिलेगा डिस्काउंट

अगर आप एनुअल प्लान्स खरीदना चाहते हैं, तो आपको एनुअल क्लाउड स्टोरेज प्लान्स पर भी डिस्काउंट मिलेगा. जिससे आप 708 रुपये में 30GB स्टोरेज वाले Lite प्लान को सिर्फ 479 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं, 1560 रुपये में 100GB स्टोरेज वाले बेसिक प्लान को 1000 रुपये में, 2520 रुपये में 200GB स्टोरेज वाले स्टैंडर्ड प्लान को 1600 रुपये में और 7800 रुपये वाले 2TB स्टोरेज वाले प्रीमियम प्लान को 4,900 रुपये में खरीद सकते हैं.

Image 312
Google one एनुअल प्लान्स पर ऑफर

कैसे क्लेम करें Google One ऑफर?

अगर आप भी Google One दिवाली ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं, तो फिर इन स्टेप्स को फॉलो करें.

Google One के ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप पर जाएं.
अपना Google अकाउंट लॉगिन करें.
लॉगिन के बाद स्टोरेज अपग्रेड पेज के ऑप्शन पर जाएं.
आपको जो भी प्लान चाहिए, उसे सेलेक्ट करें.
इसके बाद कार्ड या UPI से पेमेंट कर दें.

Google One दिवाली ऑफर का फायदा कौन-कौन यूजर्स उठा सकते हैं?

Google One दिवाली ऑफर नए और पुराने सभी यूजर्स के लिए है.

कब तक है गूगल का क्लाउड स्टोरेज ऑफर?

गूगल का क्लाउड स्टोरेज ऑफर आज 31 अक्टूबर तक ही है. यानी कि इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपके पास आज भर का मौका है.

iOS 26.1 Update: Liquid Glass कंट्रोल से लेकर Smart Alarm तक, नए अपडेट में मिलेंगे 5 बड़े फीचर्स

Jio यूजर्स को FREE दे रहा Rs 35,000 वाला Google का यह प्रोडक्ट, जानिए किन्हें मिलेगा फायदा

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel