iOS 26.1 Update: iOS 26 के ब्लॉकबस्टर लॉन्च के लगभग दो महीने बाद, Apple अब अपना पहला बड़ा अपडेट iOS 26.1 जारी करने के लिए तैयार है, जो बीटा टेस्टर्स के लिए रिलीज़ कैंडिडेट (RC) स्टेज में पहुंच गया है. एप्पल के इस नए अपडेट को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि इसे नवंबर की शुरुआत में रिलीज कर दिया जाएगा. iOS 26.1 अपडेट में डिजाइन, स्मार्ट जेस्चर और iPhone एक्सपीरियंस को आसान और स्मार्ट बनाने की उम्मीद है. आइए जानते हैं एप्पल के नए iOS 26.1 अपडेट के बारे में.
iOS 26.1 में क्या मिलेंगे फीचर्स
लिक्विड ग्लास टॉगल (Liquid Glass Toggle): iOS 26.1 में सबसे बड़ा बदलाव लिक्विड ग्लास इंटरफेस से जुड़ा है. बीटा 4 में पेश किये गए लिक्विड ग्लास इंटरफेस पर मिले यूजर्स के शिकायत के बाद एप्पल इस नए अपडेट में यूजर्स को दो कस्टमाइज Clear और Tinted Mode का ऑप्शन दे रहा है. जिसमें यूजर्स अपने हिसाब से iPhone इंटरफेस को कस्टमाइज कर सकते हैं. Clear Mode में इंटरफेस हल्का ट्रांसपेरेंट दिखाई देगा तो वहीं Tinted Mode में इंटरफेस थोड़ी डार्क और सॉफ्ट दिखाई देगी.
लॉक स्क्रीन से कैमरा स्वाइप को बंद करने का ऑप्शन: अब यूजर्स सेटिंग्स में जाकर लॉक स्क्रीन पर क्विक-स्वाइप कैमरा जेस्चर को ऑफ भी कर सकते हैं. यह उन यूजर्स के लिए बड़े काम का है, जिनसे अक्सर गलती से कैमरा ओपन हो जाता था.
अलार्म/टाइमर में “Slide to Stop” जेस्चर: इस नए अपडेट में यूजर्स के लिए एक बड़े काम का फीचर “Slide to Stop” जेस्चर भी एड किया गया है. जिससे अब जब भी अलार्म या टाइमर बजेगा, तो यूजर उसे बंद करने के लिए सिर्फ “टैप” नहीं बल्कि “स्लाइड” कर सकते हैं.
म्यूज़िक प्लेयर में स्वाइप द्वारा ट्रैक बदलना: Apple Music ऐप में अब यूजर्स मिनी-प्लेयर में स्वाइप-जेस्चर से अगले या पिछले गाने पर जा सकते हैं. इस नए अपडेट से म्यूजिक नेविगेशन फास्ट और आसान हो जाएगा.
स्मार्ट बैकग्राउंड सेक्योरिटी: iOS 26.1 एक नए “स्मार्ट बैकग्राउंड सेक्योरिटी” ऑप्शन के साथ डिवाइस सिक्योरिटी को बढ़ाता है. यह सुविधा प्राइमरी अपडेट के बीच ऑटोमैटिक तरीके से छोटे सुरक्षा पैच स्थापित करेगी, जो पुराने रैपिड सिक्योरिटी रिस्पांस सिस्टम को प्रभावी ढंग से बदल देगी.
iOS 26.1 किन-किन मॉडल्स को सपोर्ट करेगा?
एप्पल का नया अपडेट iOS 26.1 इन मॉडल्स को सपोर्ट करेगा:
iPhone 17 series
iPhone 16 series
iPhone 15 series
iPhone 14 series
iPhone 13 series
iPhone 12 series
iPhone 11 series
iPhone SE (दूसरी पीढ़ी और उसके बाद के मॉडल्स)
iOS 26.1 को कैसे कर सकते हैं इंस्टॉल?
एप्पल का नया अपडेट iOS 26.1 को यूजर इस तरीके से इंस्टॉल कर सकते हैं:
अपने iPhone Setting में जाएं.
यहां दिए गए General ऑप्शन पर क्लिक करें.
इसके बाद Software Update पर क्लिक कर दें.
स्क्रीन पर iOS 26.1 दिखाई देते ही “Download and Install” पर क्लिक कर दें.
इसके बाद अपना पासकोड डाल कर अपने आईफोन को Reboot होने दें.
OnePlus Ace 6: दमदार फीचर्स के साथ आया नया स्मार्टफोन, लेकिन एक ट्विस्ट है!

