14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Call Drop Issue: कहीं फोन कवर के कारण तो नहीं हो रहा कॉल ड्रॉप? जान लें ठीक करने का तरीका

Call Drop Issue: अगर आप भी फोन पर बात करते हैं और बात करने के दौरान अचानक से कॉल डिस्कनेक्ट हो जाती है, तो यह लेख आपके लिए है. बात करते समय कॉल ड्रॉप क्यों होता है? इसके पीछे के कारण जानने के लिए पढ़ते जाइए यह लेख.

Call Drop Issue: फोन पर बात करते समय क्या आपकी भी कॉल अक्सर डिस्कनेक्ट हो जाती है, तो आप कॉल ड्रॉप Call Drop के शिकार हो रहे हैं. ऐसे में इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए कई बार टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI भी निर्देश दे चुका है.

स्मार्टफोन हो या फीचर फोन, कॉल ड्रॉप की समस्या दोनों के लिए सामान्य है. यह दिक्कत सिर्फ फोन पर बात करने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इंटरनेट कनेक्शन के अचानक से गायब हो जाने का कारण भी यही बनता है. ऐसे में आज हम इस लेख में जानेंगे कि कॉल ड्रॉप (Call Drop) क्यों होती है और इससे बचने के उपाय क्या है?

कॉल ड्रॉप होने का कारण क्या है? 

दरअसल, कॉल ड्रॉप के कई कारण हो सकते हैं. कई बार सेल टावर से आपकी दूरी, तो कई बार अचानक से बिजली का चले जाना भी इसका प्रमुख कारण बन जाता है. ऐसे में हर बार कॉल ड्रॉप के लिए हम अपने टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर को दोष देते रहते हैं, लेकिन ऐसा जरूरी नहीं कि हमेशा टोलीकॉम ऑपरेटर की ही गलती हो. असली दोषी तो हमारे फोन और सेल टावर के बीच हो सकता है, जो सिग्नल को ब्लॉक कर रहा होता है.

कॉल डिस्कनेक्ट क्यों हो रही है?

कभी-कभी सेल टावर से हमारे फोन तक सिग्नल पहुंचने के बीच खराब मौसम भी बाधा बन सकती है. इसके अलावा कॉल ड्रॉप इस बात पर भी निर्भर करता है कि सेल टावर से कितनी दूरी पर आप अपने फोन का यूज कर रहे है. इसके अतिरिक्त अन्य कारण भी हैं, जो आपके फोन नेटवर्क को ब्लॉक कर सकते हैं, जैसे कि कोई बड़ी बिल्डिंग आप तक पहुंच रहे सिग्नल की पहुंच को ब्लॉक कर सकता है. कार में होने की वजह से भी सिग्नल वीक हो जाता है. वहीं ग्रामीण इलाकों में कई बार बिजली जाने के कारण भी नेटवर्क की दिक्कत हो जाती है.

फोन में खराब सिग्नल कैसे ठीक करें?

1. अपने फोन का कवर निकाल दें 
2. फोन एंटीना को ब्लॉक न करें 
3. बैटरी को चार्ज रखें 
4. घर के बाहर जाकर ट्राई करें 
5. किसी दूसरी लोकेशन पर नेटवर्क चेक करें 
6. वाईफाई कॉलिंग ऑन करें
7. 3G नेटवर्क पर स्विच करें.

iOS 18 Public Beta Update: iPhone के इन डिवाइसेस के लिए iOS 18 पब्लिक बीटा रिलीज, इस मेथड से कर सकेंगे इंस्टॉल

Tech Tips: क्या आपके क्रोम ब्राउजर की स्पीड हो गई है स्लो, फॉलो करें ये टिप्स, सुपर फास्ट हो जाएगी स्पीड

Offline Google Maps: हो जाएं टेंशन फ्री, अब गूगल मैप्स के लिए इंटरनेट जरूरी नहीं

Technology Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें