23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tech Tips: क्या आपके क्रोम ब्राउजर की स्पीड हो गई है स्लो, फॉलो करें ये टिप्स, सुपर फास्ट हो जाएगी स्पीड

Tech Tips: क्रोम ब्राउजर पर कुछ भी सर्च करने पर आपको लगता है कि आपके ब्राउजर की स्पीड काफी धीमी पड़ गई है, तो आप अपने क्रोम के सेटिंग में कुछ बदलाव करके इसे फिक्स कर सकते हैं.

Tech Tips: अगर आप भी क्रोम ब्राउजर पर ज्यादा वक्त बिताते हैं और ऑनलाइन कई सारे वेब पेज को ओपन करते रहते हैं. तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, कभी-कभी ऐसा होता है कि जब आप कोई वेब पेज ओपन करते हैं और वह वेब पेज बहुत देरी से खुलता है, तो अब ऐसा नहीं होगा. बस आपको क्रोम के सटिंग में एक बदलाव कर लेना है, जिससे आपका काम बन जाएगा.

आप भी अपने लैपटॉप और डेस्कटॉप के क्रोम ब्राउजर में कोई पेज खोल रखे हैं और अचानक से पेज की स्पीड स्लो हो जाती है तो ऐसे में आपका ब्राउजिंग अनुभव काफी बुरा हो जाता होगा और आप परेशान हो जाते होंगे. क्रोम के पेज स्पीड को फास्ट करने के लिए आपको क्रोम ब्राउजर में एक सेटिंग के इनेबल करना होगा.

फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

  • सबसे पहले आप अपने क्रोम के दाई ओर दिख रहे थ्री डॉट पर क्लिक करके सेटिंग वाले ऑप्शन पर टैप करें.
  • जैसी ही आप सेटिंग में वाले ऑप्शन पर टैप करेंगे आपके सामने कई सारे और ऑप्शन्स दिखाई देने लगेंगे.
  • वहां आपको “Performance” का ऑप्शन दिखाई देगा. इसपर आपको टैप करना है.
  • जैसे ही आप “Performance” पर टैप करेंगे आपके सामने एक पेज खुलेगा उसको स्क्रॉल करके नीचे आना है. नीचे आने पर आपके सामने “Speed” का डैशबोर्ड दिखेगा वहां “Extended preloading” वाले ऑप्शन को ऑन कर देना है. और इस तरीके से आप अपने वेब पेज की स्पीड सुपरफास्ट बना सकते हैं.

Offline Google Maps: हो जाएं टेंशन फ्री, अब गूगल मैप्स के लिए इंटरनेट जरूरी नहीं

iPhone यूजर्स Windows PC से किसी भी कॉन्टैक्ट को कर सकते हैं कॉल, तरीका बड़ा आसान

Password Safety: अपने पासवर्ड को लेकर कितने सतर्क हैं आप? सर्वे में आया चौंकाने वाला सच

Top Air Cooler: प्लास्टिक वाला या मेटल बॉडी वाला, एयर कूलर में बेस्ट कौन?

Microsoft Outage: आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में भी अगर आ गई है ब्लू स्क्रीन वाली प्रॉब्लम, तो ये है ट्रबलशूट का तरीका

Technology Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें