BSNL Recharge Plan: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी Jio-Airtel को टक्कर देने के लिए कई सारे प्लान्स लेकर आ रही है. जिसमें कंपनी यूजर्स को सस्ते में न सिर्फ 28 से 30 दिन की वैलिडिटी दे रही है बल्कि साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा का फायदा भी दे रही है. ऐसे में BSNL ने अब सस्ते में यूजर्स के लिए 2.5GB डेटा वाला प्लान लॉन्च कर दिया है. जिसकी कीमत 250 रुपये से भी कम है. ऐसे में अगर आप भी BSNL यूजर हैं और सस्ते में 2GB से ज्यादा डेटा वाला प्लान खोज रहे हैं, तो फिर BSNL का ये वाला प्लान आपके लिए परफेक्ट रहेगा. जिसमें न सिर्फ आपको महीने भर की वैलिडिटी मिलेगी बल्कि भर-भर कर डेटा भी मिलेगा. आइए जानते हैं फिर इस प्लान के बारे में.
BSNL का 225 रुपये वाला प्लान
199 रुपये वाले प्लान के बाद अब BSNL अपने यूजर्स को 225 रुपये वाला प्लान ऑफर कर रहा है. 225 रुपये वाले प्लान में कंपनी यूजर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है. इसके साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 फ्री SMS का फायदा भी दे रही है. वहीं, डेटा कि बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को डेली 2.5GB डेटा का फायदा भी मिल रहा है.
किसके लिए बेस्ट है ये प्लान?
BSNL का ये 225 रुपये वाला प्लान उन यूजर्स के लिए सही है, जिन्हें ज्यादा डेटा की जरूरत पड़ती है. ऐसे में वे बीएसएनएल के इस प्लान को रिचार्ज कर सकते हैं. 250 रुपये से भी कम में यूजर्स को न सिर्फ 30 दिन की वैलिडिटी मिलेगी बल्कि हर दिन 2.5GB डेटा का फायदा भी मिलेगा.
BSNL का यह प्लान चलेगा पूरे 11 महीने, सस्ते में मिल रहा अनलिमिटेड कॉलिंग और 24GB डेटा

