11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BSNL ने चुपचाप घटाई ₹99 वाले प्लान की वैलिडिटी, अब यूजर्स को मिलेंगे सिर्फ कुछ ही दिन के बेनिफिट्स

BSNL rs 99 plan details: बीएसएनएल ने अपने 99 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी घटा दी है. अब यह प्लान सिर्फ 14 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें आपको 50MB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है. 50MB डेटा इस्तेमाल होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 40 Kbps तक घट जाती है.

BSNL rs 99 plan details: देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने 99 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी घटा दी है. ये 99 रुपये वाला प्लान यूजर्स के लिए सबसे सस्ता और किफायती प्लान माना जाता है. BSNL इस प्लान में लगातार बदलाव करता रहा है. अब कंपनी ने इस प्लान के फायदे फिर से कम कर दिए हैं. पिछले साल तक इस प्लान में 18 दिन की सेवा वैधता मिलती थी, लेकिन अब इसकी वैधता काफी कम कर दी गई है.

खास बात यह है कि BSNL इन बदलावों की आधिकारिक घोषणा नहीं करता, ये सब कंपनी चुपचाप करती है. आइए देखते हैं अब इस प्लान में क्या फायदे हैं और पहले इसमें क्या बदलाव किए गए हैं.

BSNL का अपडेटेड ₹99 वाला प्लान 

BSNL का ₹99 वाला प्लान अब 14 दिन की वैधता के साथ आता है. इसमें आपको 50MB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है. 50MB डेटा इस्तेमाल करने के बाद स्पीड 40 Kbps हो जाती है. इस प्लान का डेली खर्च अब ₹7.07 हो गया है.

कुछ दिन पहले तक ये वैधता 15 दिन की थी, और पिछले साल तक ये 18 दिन थी. कंपनी ये बदलाव इस लिए कर रही है ताकि अपनी कमाई और प्रति यूजर औसत राजस्व (ARPU) बढ़ा सके. साथ ही, BSNL अब 4G सेवा भी यूजर्स के लिए ला रही है. कंपनी ने जो 1 लाख साइट्स का ऐलान किया था, उनमें से लगभग सभी जगह 4G नेटवर्क अब लाइव है.

बीएसएनएल का 99 रुपये वाला प्लान अभी भी इंडस्ट्री के सबसे सस्ते में से एक है और यूजर्स को बिना ज्यादा पैसे खर्च किए अपना सिम थोड़े समय के लिए एक्टिव रखने का तरीका देता है.

BSNL के ₹107 वाले प्लान में भी हुए बदलाव 

BSNL का ₹107 वाला प्रीपेड प्लान पहले 200 मिनट की कॉलिंग और अनलिमिटेड डेटा (3GB के बाद स्पीड 40 Kbps हो जाती थी) के साथ 28 दिन की वैलिडिटी देता था. अब इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन से घटाकर 22 दिन कर दी गई है. पहले यह प्लान 35 दिन की वैलिडिटी के साथ आता था, फिर इसे 30 दिन किया गया, उसके बाद 28 दिन, और अब सिर्फ 22 दिन रह गई है.

यह भी पढ़ें: Vi यूजर्स की मौज, आ गया नया सस्ता कॉलिंग प्लान, अब 84 दिनों तक बातें होंगी Non-Stop

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel