BSNL Recharge Plan: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने सस्ते प्लान्स के लिए जानी जाती है. कंपनी पहले से ही अपने यूजर्स को लंबी वैलिडिटी से लेकर अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा वाले प्लान्स सस्ते में ऑफर कर रही है. लेकिन अब तो कंपनी ने अपने सस्ते प्लान्स को और भी सस्ता कर दिया है. जिससे बीएसएनएल यूजर्स और भी सस्ते में रिचार्ज कर सकते हैं. दरअसल, सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक नया ऑफर निकाला है. जिसमें कंपनी अपने तीन प्लान में यूजर्स को 2% तक का डिस्काउंट दे रही है. यानी की यूजर्स सस्ते में रिचार्ज कर सकते हैं. लेकिन ये ऑफर सीमित समय के लिए ही है. जानिए यहां इसके बारे में डिटेल्स में.
इन तीन प्लान्स में मिलेगा डिस्काउंट
BSNL ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर इस ऑफर के बारे में पोस्ट किया है. जिसमें कंपनी ने बताया है कि 199 रुपये, 485 रुपये और 1999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान्स को लेने पर यूजर्स को 2% तक का डिस्काउंट मिलेगा. जी हां, अगर आप बीएसएनएल यूजर हैं और इन तीन प्लान्स में से कोई एक प्लान सेलेक्ट करते हैं तो आपको 2% तक का डिस्काउंट मिलेगा. जिससे आप और भी सस्ते में रिचार्ज प्लान ले सकेंगे.
मान लीजिए कि, आप 199 रुपये वाला प्लान सेलेक्ट करते हैं, तो 2% डिस्काउंट के हिसाब से आपको इस प्लान पर 3.98 रुपये की छूट मिलेगी. ऐसे में 195 रुपये के करीब पैसे रिचार्ज के देने होंगे. भले ही डिस्काउंट की कीमत कम है लेकिन पैसे की बचत तो हो रही है.
कब तक है ऑफर वैलिड?
BSNL द्वारा किए गए एक्स पोस्ट के अनुसार, BSNL का ये ऑफर 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक वैलिड रहेगा. यानी कि आप 15 अक्टूबर तक इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. वहीं, इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को BSNL की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर ऑफिशियल ऐप के जरिए रिचार्ज करना होगा.
BSNL का 30 दिनों वाला सुपर प्लान, डेली मिलेगा 3GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा
BSNL का बड़ा धमाका! सस्ते में 72 दिनों तक दे रहा डेली 2GB डेटा, Unlimited कॉल्स-SMS फ्री

