23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

FREE WiFi: BSNL का कमाल, नवी मुंबई एयरपोर्ट पर यात्रियों को मिलेगा मुफ्त हाई-स्पीड वाई-फाई

BSNL नवी मुंबई एयरपोर्ट पर यात्रियों को मुफ्त हाई-स्पीड वाई-फाई (FREE WiFi) देगा. Adani OneApp से फ्लाइट अपडेट और डिजिटल सेवाएं मिलेंगी. एयरपोर्ट की क्षमता 90 मिलियन यात्रियों तक बढ़ाने का लक्ष्य है.

FREE WiFi: नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIAL) अब यात्रियों के लिए डिजिटल अनुभव को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने जा रहा है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL यहां मुफ्त हाई-स्पीड Wi-Fi सेवा उपलब्ध कराएगी. यह सुविधा एयरपोर्ट के व्यावसायिक संचालन की शुरुआत के साथ 25 दिसंबर 2025 से शुरू होगी.

मेक इन इंडिया का टेक्नोलॉजी टच

BSNL इस प्रोजेक्ट में स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है. इसमें C-DoT, TCS और Tejas Networks जैसी भारतीय कंपनियों की भागीदारी है. यह कदम सरकार की Make in India पहल को मजबूत करता है और डिजिटल इंडिया की दिशा में बड़ा योगदान देगा.

4G से 5G की ओर

BSNL ने एयरपोर्ट पर 4G नेटवर्क की तैनाती शुरू कर दी है. खास बात यह है कि भविष्य में इसे Firmware Over The Air(FOTA) अपडेट के जरिये 5G में अपग्रेड किया जा सकेगा. यानी यात्रियों को आने वाले समय में और तेज इंटरनेट स्पीड का अनुभव मिलेगा.

AdaniOne App से कनेक्टिविटी

फ्री Wi-Fi का इस्तेमाल करने के लिए यात्रियों को AdaniOne App डाउनलोड करना होगा. यह ऐप वर्चुअल असिस्टेंट की तरह काम करेगा और यात्रियों को रियल-टाइम फ्लाइट अपडेट, बोर्डिंग गेट जानकारी, शेड्यूल और नोटिफिकेशन देगा. साथ ही, रिटेल, फूड और लाउंज से जुड़ी जानकारी भी इसी ऐप पर उपलब्ध होगी.

एयरपोर्ट की क्षमता और निवेश

अदाणी ग्रुप के इस नये एयरपोर्ट की पहली फेज पर करीब ₹19,650 करोड़ खर्च हुए हैं. फिलहाल इसकी क्षमता 20 मिलियन यात्रियों की है, लेकिन भविष्य में इसे बढ़ाकर 90 मिलियन तक ले जाने का लक्ष्य है. इससे मौजूदा मुंबई एयरपोर्ट पर भीड़ कम होगी.

यात्रियों के लिए डिजिटल सफर

नवी मुंबई एयरपोर्ट पर डिजिटल सेवाओं का यह सेटअप यात्रियों के सफर को और आसान बनाएगा. मुफ्त Wi-Fi, स्मार्ट ऐप और हाई-स्पीड नेटवर्क मिलकर एक आधुनिक और सुविधाजनक यात्रा अनुभव देंगे.

यह भी पढ़ें: Jio ने BSNL के साथ शुरू किया नया ICR Plan, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में दूर होगी नेटवर्क की टेंशन

यह भी पढ़ें: क्या सच में महंगे होंगे टेलीकॉम प्लान्स, जेब पर बढ़ेगा बोझ?

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel