प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी Jio-Airtel को टक्कर देने के लिए सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने कमर कस ली है. BSNL एक के बाद एक नए सस्ते रिचार्ज प्लान यूजर्स के लिए पेश किये जा रहा है. हाल ही में, BSNL 1 रुपये में आजादी ऑफर लेकर आया था. जिसमें नए यूजर्स को कंपनी बस 1 रुपये में 30 दिन की वैलिडीटी के साथ हर दिन 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रही है. जिसके बाद कंपनी ने और भी कई सारे प्लान्स लॉन्च किये. अब कंपनी यूजर्स के लिए फिर एक सस्ता प्लान लेकर आ गई है. जिसमें 54 दिनों की वैलिडीटी कंपनी ऑफर कर रहा है. इतना ही नहीं, इस प्लान में कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेटा का भी फायदा दे रही है. चलिए जानते हैं, इस प्लान के बारे में .
BSNL का 54 दिनों वाला प्लान | BSNL 54 days validity Plan
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने ऑफिशियल X प्लेटफॉर्म पर अपने नए प्लान के बारे में जानकारी दी थी. BSNL ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि, डेटा से फुल पर बिल से लाइट. इस पोस्ट में कंपनी ने बताया कि यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा तो मिलेगी ही लेकिन साथ में रोजाना फ्री 100 SMS भी मिलेंगे. और तो और इस प्लान में यूजर्स को डेली 2GB हाई स्पीड डेटा भी मिलेगा, वो भी पूरे 54 दिनों के लिए. वहीं, इस प्लान की कीमत सिर्फ 347 रुपये है. यानी कि 400 रुपये से भी कम में 54 दिनों की वैलिडीटी और अनलिमिटेड कॉलिंग-डेटा का फायदा यूजर्स को कंपनी दे रही है.
Jio-Airtel नहीं देते इतना सस्ता प्लान
प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी Jio-Airtel कि बात करें तो दोनों ही कंपनियां 56 दिनों की वैलिडीटी वाला प्लान यूजर्स को ऑफर करती है. लेकिन BSNL के मुकाबले दोनों कंपनियों के प्लान की कीमत ज्यादा है. Jio जहां 2GB हाई स्पीड डेटा के साथ 629 रुपये में ऐसा प्लान ऑफर कर रहा है तो वहीं Airtel 649 रुपये में इस प्लान को ऑफर करता है. ऐसे में देखा जाए तो BSNL का ये प्लान काफी सस्ता और बेनेफिट वाला है.
यह भी पढ़ें: Jio-Airtel को धूल चटाने आया BSNL, पेश कर दिया 336 दिनों का सबसे सस्ता प्लान
यह भी पढ़ें: BSNL यूजर्स की निकल पड़ी! FREE में मिल रहा महीने भर के लिए मुफ्त इंटरनेट, ऑफर बस इस दिन तक

