BSNL Annual Recharge Plan: अगर आप BSNL यूजर हैं और आप बार-बार रिचार्ज करने के टेंशन से छुटकारा चाहते हैं, तो फिर आज हम आपको BSNL के ऐसे प्लान के बारे में बताने वाले हैं, जिससे आप पूरे साल भर के लिए रिचार्ज से टेंशन फ्री हो जाएंगे. सबसे खास बात तो यह है कि, BSNL का ये प्लान आपके बजट में परफेक्टली फिट बैठेगा. दरअसल, देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने यूजर्स को कई सारे सस्ते प्लान्स ऑफर करती है, जिसमें कंपनी का एनुअल प्लान भी शामिल है. इतना ही नहीं, एनुअल प्लान में कंपनी यूजर्स को हर दिन 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलेगा. आइए जानते हैं डिटेल्स में इसके बारे में.
BSNL का एनुअल प्लान क्या है?
BSNL के पोर्टफोलियो में मंथली से लेकर कई सारे लंबी वैलिडिटी प्लान्स शामिल हैं. इन्हीं में से एक है कंपनी का एनुअल प्लान, जिसमें आपको 365 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. इस प्लान में आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलेगा. साथ ही हर दिन 100 फ्री SMS और तो और डेली 2GB डेटा का फायदा भी मिलेगा. यानी एक बार रिचार्ज और फिर साल भर कॉलिंग और डेटा का मजा आप उठा सकते हैं.

क्या है एनुअल प्लान की कीमत?
BSNL के एनुअल प्लान की कीमत कि बात करें, तो कंपनी के इस प्लान की कीमत 2399 रुपये है. ऐसे में महीने के हिसाब से देखा जाए, तो आपको हर महीने का खर्च लगभग 200 रुपये पड़ेगा. वहीं, डेली खर्च के हिसाब से करीब 6.57 रुपये पड़ेंगे.
क्या इस प्लान में डेटा खत्म होने पर स्पीड कम हो जाती है?
हां, डेली 2GB हाई-स्पीड डेटा लिमिट खत्म होने के बाद डेटा की स्पीड कम होकर 40kbps पर हो जाती है.
क्या यह प्लान सभी BSNL यूजर्स के लिए उपलब्ध है?
हां, यह प्लान पूरे देश में प्रीपेड BSNL यूजर्स के लिए उपलब्ध है (कुछ सर्कल्स में कीमत/बेनिफिट थोड़े अलग हो सकते हैं).
यह भी पढ़ें: BSNL लाया स्टूडेंट्स के लिए खास ऑफर, 251 रुपये में दे रहा 100GB डेटा, साथ में कॉलिंग और फ्री SMS का भी फायदा
यह भी पढ़ें: एक बार रिचार्ज और 300 दिनों की राहत, BSNL के इस प्लान में मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और 32GB डेटा का भी मजा

