BSNL Recharge Plan: प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां Jio-Airtel के मुकाबले सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के प्लान्स काफी सस्ते हैं. वहीं, कंपनी भी अपने यूजरबेस को बढ़ाने के लिए समय-समय पर प्लान्स और ऑफर पेश करते रहती है. हाल ही में, BSNL ने अपनी 4G सर्विस की शुरुआत की है. ऐसे में कंपनी ने कई सारे प्लान्स पेश किए हैं. इन्हीं प्लान्स में से एक है 1499 रुपये वाला प्लान. कंपनी का 1499 रुपये वाला प्लान उन यूजर्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन हैं, जो लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की तलाश में रहते हैं. अगर आप भी BSNL यूजर हैं और हर महीने के रिचार्ज के टेंशन से मुक्ति चाहते हैं, तो फिर आप इस प्लान को ले सकते हैं. आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में.
क्या है BSNL का 1499 रुपये का प्लान?
BSNL का 1499 रुपये वाला प्लान एक लॉन्ग टर्म प्लान है, जिसमें कंपनी लंबी वैलिडिटी देती है. 1499 रुपये वाले प्लान में कंपनी यूजर्स को 300 दिन यानी कि पूरे 10 महीने की वैलिडिटी ऑफर कर रही है. ऐसे में अगर आप आज इस प्लान को रिचार्ज करते हैं, तो आपको अगले 10 महीने तक रिचार्ज नहीं करना पड़ेगा.

BSNL के 1499 रुपये वाले प्लान में क्या बेनिफिट्स मिलेंगे?
BSNL के 1499 रुपये वाले प्लान में यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा उठा सकते हैं. इसके साथ ही हर दिन 100 फ्री SMS और 300 दिनों के लिए टोटल 32GB डेटा का फायदा मिलेगा. यानी कि लंबी वैलिडिटी के साथ-साथ आप कॉलिंग, मैसेजिंग और डेटा का फायदा भी उठा सकते हैं.
क्या इस प्लान को BSNL ऐप या वेबसाइट से ऑनलाइन रिचार्ज किया जा सकता है?
जी हां, आप इस प्लान को MyBSNL App, BSNL वेबसाइट या किसी UPI प्लेटफॉर्म (जैसे Paytm, Google Pay, PhonePe) से आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं.
किन यूजर्स के लिए यह प्लान बेस्ट है?
BSNL का यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट है, जिन्हें हर महीने रिचार्ज की टेंशन से छुटकारा चाहिए. साथ ही ऐसे यूजर्स जिन्हें सिर्फ कॉलिंग की जरूरत है, डेटा की नहीं. ऐसे यूजर्स इस प्लान को ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: BSNL दे रहा सस्ते में 50 दिनों की वैलिडिटी और डेली 2GB डेटा भी, कीमत 350 रुपये से भी कम
यह भी पढ़ें: Jio ने BSNL के साथ शुरू किया नया ICR Plan, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में दूर होगी नेटवर्क की टेंशन

