17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

6G की दुनिया में कहां खड़ा है भारत? ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया स्टेटस अपडेट

ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- भारत 6जी (India 6G) तकनीक में दुनिया का नेतृत्व करेगा, 5जी उपभोक्ता 2030 तक 100 करोड़ होंगे

दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोकसभा में ऐलान किया कि भारत अब केवल तकनीक का अनुयायी नहीं रहेगा, बल्कि 6जी (India 6G) के दौर में दुनिया का नेतृत्व करेगा. उन्होंने कहा कि 4जी में भारत पीछे चला, 5जी में कदम से कदम मिलाया और अब 6जी में पूरी दुनिया को दिशा दिखाएगा.

5जी की सफलता बनी वैश्विक कहानी

सिंधिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 5जी का क्रियान्वयन भारत की ही नहीं, बल्कि विश्व की सफलता की कहानी बन चुका है. 2023 से अब तक देश में करीब 5 लाख बीटीएस (बेस ट्रांसीवर स्टेशन) लगाये जा चुके हैं. आज 778 जिलों में से 767 जिलों में 5जी नेटवर्क उपलब्ध है.

उपभोक्ताओं की संख्या में बूम

मंत्री ने कहा कि वर्तमान में भारत में 36 करोड़5जी उपभोक्ता हैं. अनुमान है कि यह संख्या 2026 तक 42 करोड़ और 2030 तक 100 करोड़ तक पहुंच जाएगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि यही आधार भारत को 6जी की ओर ले जा रहा है.

ग्रामीण क्षेत्रों में सैटेलाइट कनेक्टिविटी

ग्रामीण और दूरदराज इलाकों में नेटवर्क की समस्या को लेकर सिंधिया ने कहा कि जहां सामान्य टेलीकॉम पहुंच नहीं है, वहां सेटकॉम (सैटेलाइट कम्युनिकेशन) से कनेक्टिविटी दी जाएगी. इसके लिए स्पेक्ट्रम आवंटन की प्रक्रिया चल रही है और Starlink, OneWeb और रिलायंस जैसी कंपनियों को लाइसेंस दिये गए हैं.

उड़ानों में नेटवर्क की तैयारी

विमान यात्राओं के दौरान मोबाइल नेटवर्क की समस्या पर सिंधिया ने कहा कि दूरसंचार विभाग ने नियमों की रूपरेखा तैयार कर ली है. नागर विमानन मंत्रालय को नियम परिभाषित करने होंगे और एयरलाइंस को हर विमान पर ट्रांसपोंडर लगाना होगा ताकि यात्रियों को उड़ान में भी नेटवर्क मिल सके.

निर्यात में उछाल, आयात स्थिर

सिंधिया ने बताया कि पिछले पांच वर्षों में भारत के दूरसंचार उपकरणों का निर्यात 10 हजार करोड़ रुपये से बढ़कर 18,406 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. यानी 72% की बढ़ोतरी. वहीं आयात का स्तर 51 हजार करोड़ रुपये पर स्थिर है.

भारत बना विश्व का दूसरा सबसे ज्यादा इंटरनेट डेटा खपत करने वाला देश

NOKIA की रिपोर्ट- भारत में 2028 तक 77 करोड़ होंगे 5G यूजर्स, 3 गुना बढ़ेगी डेटा खपत

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel