25.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BGMI 3.9 Update: अब गेम होगा और भी जबरदस्त, मिलेंगे नए वेपन और नए ट्रांसफॉर्मर अवतार, ऐसे करें डाउनलोड

BGMI 3.9 Update: Battlegrounds Mobile India प्लेयर्स की मौज हो गई है. BGMI के नए अपडेट में प्लेयर्स को मिलेगा ट्रांसफॉर्मर्स-थीम वाला मोड और नए-नए लोकेशन. जिससे अब वे और भी रोमांच के साथ गेम खेल सकते हैं. जानिए कैसे करें नए अपडेट को डाउनलोड.

BGMI 3.9 Update: BGMI (Battlegrounds Mobile India) प्लेयर्स के लिए एक खुशखबरी है. Krafton India ने आधिकारिक तौर पर BGMI 3.9 अपडेट जारी करना शुरू कर दिया है. इस नए अपडेट में प्लेयर्स को खास ट्रांसफॉर्मर्स-थीम वाला मोड (Transformers-themed mode) मिलेगा. साथ ही नए A14 रॉयल पास के साथ-साथ कई नए इन-गेम कंटेंट भी प्लेयर्स को मिलेंगे. ऐसे में अगर आप भी इस नए अपडेट को इंस्टॉल करना चाहते हैं, तो फिर आपको एक APK फ़ाइल डाउनलोड करना होगा.

BGMI 3.9 Update में क्या है नया?

BGMI 3.9 में Transformers-themed mode शामिल किया गया है. जिससे प्लेयर्स ऑप्टिमस प्राइम और मेगाट्रॉन के रोल निभा सकते हैं. साथ ही Neon Town, Neon Outpost, and the Galaxy Burger Shop जैसे लोकेशन भी शामिल किए गए हैं. BGMI का ये नया अपडेट नए फीचर्स, रैंक्ड एरिना मोड, 3D सोशल हब, नए वेपन और सोशल एक्सपीरियंस से भरपूर है. इन नए अपडेट्स के साथ प्लेयर्स को गेम खेलने में और भी मजा आने वाला है.

BGMI 3.9 Update कैसे डाउनलोड करें

BGMI 3.9 अपडेट आज रोलआउट कर दिया गया है. दोपहर 3.30 बजे तक या पूरी तरह से हर यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा. ऐसे में इसे डाउनलोड करने के लिए Android यूजर्स को अपने स्मार्टफोन के Google Play Store पर जाना होगा. वहीं, ios यूजर्स अपने Apple के Play Store पर जा सकते हैं. Play Store पर जाने के बाद BGMI सर्च करें. अगर आपके फोन में पहले से BGMI इन्स्टॉल है, तो आपको फिर UPDATE का ऑप्शन दिखाई देगा. UPDATE पर क्लिक कर दें. क्लिक करते ही अपडेट वर्जन अपके फोन में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा. इन्स्टॉल हो जाने के बाद गेम को रिस्टार्ट कर दें.

Garena Free Fire Max: 16 जुलाई के Redeem Codes से पाएं फ्री में डायमंड और हथियार, ऐसे करें क्लेम

यह भी पढ़ें: Top Online Games in World: 10 ऐसे गेम्स जिनके दुनियाभर में करोड़ों हैं दीवाने

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

संसद सत्र

संसद की कार्यवाही को लगातार बाधित करना कितना उचित है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub