22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

20 हजार से कम में मिल रहे स्मार्ट वैल्यू टैबलेट्स, धमाकेदार डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और पावर पैक्ड परफॉर्मेंस के साथ

best value tablets 2025: जानिए 2025 के टॉप स्मार्ट वैल्यू टैबलेट्स, जिनमें है शानदार डिस्प्ले, फास्ट परफॉर्मेंस और लॉन्ग बैटरी वो भी बजट कीमत में

आज के दौर में अगर आप नया टैबलेट लेना चाहते हैं, तो जरूरी नहीं कि भारी-भरकम दाम देकर ही बढ़िया डिवाइस मिले. अब मार्केट में ऐसे स्मार्ट वैल्यू टैबलेट्स मौजूद हैं, जो प्रीमियम फीचर्स को बजट दाम में पेश कर रहे हैं. जानिए कौन-से मॉडल आपके लिए सबसे बेस्ट हैं- पढ़ने, स्ट्रीमिंग या हल्के गेमिंग के लिए (best value tablets 2025).

OnePlus Pad Go : स्टाइल और परफॉर्मेंस का परफेक्ट कॉम्बो

OnePlus का यह टैबलेट उन यूजर्स के लिए बना है जो शानदार डिस्प्ले और दमदार साउंड चाहते हैं. इसमें है 11.35-इंच 2.4K ReadFit LCD, Dolby Atmos Quad Speakers और Helio G99 Processor. 8000mAh बैटरी और 33W SuperVOOC चार्जिंग इसे एक दिनभर चलने वाला साथी बनाते हैं. इसकी कीमत करीब ₹18,999 से शुरू है.

फीचर हाइलाइट्स

  • Eye Care Display, LTECalling Support
  • Multitasking में स्मूद परफॉर्मेंस

Redmi Pad Pro : बड़ा डिस्प्ले, बोल्ड विजुअल्स

अगर आप बिंज-वॉचिंग के शौकीन हैं, तो Redmi Pad Pro आपको पसंद आएगा. इसमें है 12.1-इंच 2.5K 120Hz डिस्प्ले, DolbyVision Audio, और Snapdragon 7s Gen 2 Chipset. 10000mAh की बैटरी और 33W Fast Charging लंबे यूज के लिए एकदम फिट है.

फीचर हाइलाइट्स

  • 120Hz रिफ्रेश रेट
  • शानदार ऑडियो-क्वाॅलिटी

Lenovo Tab Plus : म्यूजिक और मूवी प्रेमियों के लिए

Lenovo का नया TabPlus अपने 8 JBL Hi-Fi Speakers के साथ MiniTheatreExperience देता है. इसमें 11.5-इंच 2K90Hz Display, HelioG99Processor और Android 14 OSहै.8600mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग इसकी सबसे बड़ी ताकत है.

फीचर हाइलाइट्स

  • प्रीमियम ऑडियो परफॉर्मेंस
  • बिल्ट-इन किकस्टैंड और स्टाइलिश डिजाइन

Samsung Galaxy Tab A9+ : भरोसेमंद ब्रांड, बेहतरीन एक्सपीरिएंस

Samsung के इस मॉडल में मिलता है 11-इंच 90Hz डिस्प्ले, 5G कनेक्टिविटी और स्नैपड्रैगनSM6375प्रॉसेसर. हल्का, पोर्टेबल और बजट-फ्रेंडली, ये टैबलेट स्टूडेंट्स और डेली यूजर्स के लिए बढ़िया विकल्प है.

फीचर हाइलाइट्स

  • स्लीक डिजाइन
  • क्वॉड स्पीकर साउंड सिस्टम

HONOR Pad X9 : बजट में फ्लैगशिप फील

कम कीमत में प्रीमियम लुक वाला टैबलेट चाहते हैं, तो HONOR Pad X9 बेहतरीन रहेगा. इसमें है 11.5-इंच 2K डिस्प्ले, 6 स्पीकर्स, और स्नैपड्रैगन 685 चिपसेट. लंबी बैटरी लाइफ और फ्री फ्लिप कवर इसे वैल्यू फॉर मनी बनाते हैं.

फीचर हाइलाइट्स

  • शानदार 2K स्क्रीन
  • मजबूत मेटल बॉडी

Best value Tablets 2025: खरीदने से पहले ध्यान दें

  • डिस्प्ले क्वॉलिटी: कम से कम फुल HD (1920×1200) रेजॉल्यूशन चुनें
  • प्रॉसेसर & रैम: मिड-रेंज प्रॉसेसर और 4GB से ज्यादा RAM हो
  • बैटरी: 8-10 घंटे की बैटरी लाइफ बैटरी लाइफ जरूरी है
  • एक्सपैंडेबल स्टोरेज: माइक्रो एसडी स्लॉट से स्टोरेज बढ़ा सकते हैं
  • सॉफ्टवेयर अपडेट्स: ट्रस्टेड ब्रांड से ही खरीदें जो रेगुलर अपडेट्स दे.

Best value Tablets 2025: आपका फैसला

अगर आपका बजट ₹20,000 से ₹25,000 के बीच है, तो OnePlus Pad Go, Redmi Pad Pro, और Lenovo Tab Plus बेहतरीन वैल्यू टैबलेट्स हैं. इनमें डिस्प्ले, बैटरी और परफॉर्मेंस- तीनों का परफेक्ट बैलेंस मिलता है.

27 हजार से भी कम में खरीदें 55 इंच Smart TV, बड़ी स्क्रीन और दमदार साउंड के साथ घर बन जाएगा थियेटर

iQOO 15 vs OnePlus 15: कौन सा फ्लैगशिप स्मार्टफोन देगा ज्यादा दमदार परफॉर्मेंस?

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel