WWDC 2025: दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी एप्पल हर साल की तरह इस बार भी अपना वार्षिक डेवलपर सम्मेलन आयोजित करने जा रही है. एप्पल ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC 2025) का आयोजन इस बार 9 जून से 13 जून 2025 तक किया जाएगा. आमतौर पर कंपनी जून या जुलाई में इस इवेंट का आयोजन करती है, जहां नए डिवाइसेज़ और ऑपरेटिंग सिस्टम्स के अपडेट्स की जानकारी लोगों को देती है.
इस बीच, सोशल मीडिया पर WWDC 2025 को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं और कई जानकारियां लीक होने का दावा किया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल इस इवेंट में अपने अपकमिंग ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 19 के जगह iOS 26 की घोसणा कर सकती है. यह भी कयास लगाई जा रही कि इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम एक से बढ़ कर एक फीचर्स देखने को मिलेंगे. वहीं, एप्पल के अगली पीढ़ी के AirPods को लेकर भी खबरें हैं कि यह इनबिल्ट कैमरा और स्लीप मोड जैसे एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च हो सकते हैं.
iOS 19 के जगह मिलेगा iOS 26
सोशल मीडिया में चल रही जानकारी के मुताबिक, एप्पल अपने ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) का नामकरण बदल सकती है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि iOS 19 को पारंपरिक वर्जन नंबर की बजाय नए कैलेंडर वर्ष के आधार पर iOS 26 नाम दिया जा सकता है. यानी अब iOS के वर्जन का नाम साल के हिसाब से रखा जाएगा, न कि पुराने तरीके से वर्जन नंबर के आधार पर. iOS 26 को लेकर कुछ संभावित नए फीचर्स भी चर्चा सामने आई है.
यह भी पढ़ें: iPhone 16 बना सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन, टॉप 10 में Apple और Samsung के अलावा यह ब्रांड भी शामिल
Apple iOS 26 के संभावित फीचर्स
iOS 26 में कई नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं, जिनमें iMessage में पोल जोड़ने की सुविधा, CarPlay के लिए नया इंटरफेस और लॉक स्क्रीन पर एनिमेटेड आर्टवर्क शामिल हैं. नया ऑपरेटिंग सिस्टम एक बिल्कुल नए डिजाइन के साथ मिलने की उम्मीद है, जो iOS 7 के बदलावों से भी बड़ा हो सकता है. 9to5Mac की रिपोर्ट में iOS 26 के इन संभावित बदलावों का जिक्र किया गया है.
AirPods में मिलेंगे कैमरा कंट्रोल और स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स
पिछले कुछ समय से एप्पल एयरपोड्स में आने वाले नए फीचर्स को लेकर कई तरह की बात सामने आई है. हाल ही में 9to5Mac की एक रिपोर्ट में इन संभावित फीचर्स का जिक्र किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले समय में एयरपोड्स में कैमरा कंट्रोल, स्लीप ट्रैकिंग और नए जेस्चर जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. इससे यूजर्स को अपने आईफोन या आईपैड के कैमरे को सीधे एयरपोड्स से कंट्रोल करने की सुविधा मिल सकती है. जिससे यूजर्स एयरपोड्स के स्टेम को टैप करके iPhone या iPad का फोटो क्लिक कर सकेंगे.
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल एक नया हेड जेस्चर फीचर पेश कर सकता है, जो कन्वर्सेशन अवेयरनेस के तहत वॉल्यूम को बेहतर ढंग से एडजस्ट करेगा. साथ ही, AirPods में स्टूडियो-ग्रेड ऑडियो क्वालिटी और माइक मोड जैसे नए फीचर्स जोड़े जा सकते हैं, जो iPhone 16 के ऑडियो मिक्स फीचर की तरह काम करेंगे और वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान बैकग्राउंड नॉइस को कम करने में मदद करेंगे.
यह भी पढ़ें: iOS 18.5 अपडेट: जानिए नए फीचर्स, सपोर्टेड iPhones की लिस्ट और डाउनलोड करने का तरीका