19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

₹7,000 तक महंगा होगा iPhone 17, वजह जानकर सोच में पड़ जाएंगे

iPhone 17 Price Hike India: ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि ऐपल आईफोन 17 की कीमत भारत में ₹7,000 बढ़ सकती है. जानें वजह और बैंक ऑफर्स से राहत

iPhone 17 Price Hike India: भारत में iPhone 17 खरीदने वालों के लिए झटका आने वाला है. चर्चाओं के मुताबिक, Apple जल्द ही इस मॉडल की कीमत में बड़ा इजाफा कर सकता है.

7,000 रुपये तक महंगा होगा iPhone 17!

टिप्स्टर योगेश बरार का दावा है कि iPhone 17 के 256GB और 512GB वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः ₹89,900 और ₹1,09,900 तक पहुंच सकती है. यानी मौजूदा कीमत से करीब ₹7,000 ज्यादा.

क्यों बढ़ रही है कीमत? (iPhone 17 Price Hike India)

रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 17 की भारी डिमांड और सीमित स्टॉक इस बढ़ोतरी की बड़ी वजह है. साथ ही, स्मार्टफोन इंडस्ट्री में हार्डवेयर कंपोनेंट्स की लागत बढ़ने से लगभग सभी ब्रांड्स अपने नये मॉडल्स महंगे कर रहे हैं.iQOO 15, Realme GT 8 Pro और OnePlus 15 जैसे फोन्स भी इसी ट्रेंड का हिस्सा बने.

बैंक ऑफर्स से राहत

हालांकि, Apple ग्राहकों को राहत देने के लिए बैंक ऑफर्स और कैशबैक स्कीम्स ला सकता है. इससे खरीदारों को बढ़ी हुई कीमत का बोझ कुछ कम महसूस होगा.

iPhone Air से घटेगा अंतर

अगर कीमतें बढ़ीं तो iPhone 17 और iPhone Air के बीच का प्राइस गैप काफी कम हो जाएगा. फिलहाल iPhone Air ₹1,12,900 में बिक रहा है, ऐसे में iPhone 17 का नया दाम इसे और करीब ला देगा.

50,000 में iPhone 17, तो 40,000 में iPhone 16, ब्लैक फ्राइडे सेल में आईफोन्स पर धमाकेदार एक्सचेंज डील्स

Apple का बड़ा फैसला: India में iPhone चोरी या नुकसान पर पहली बार मिलेगी पूरी सुरक्षा

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel