iPhone 17 Price Hike India: भारत में iPhone 17 खरीदने वालों के लिए झटका आने वाला है. चर्चाओं के मुताबिक, Apple जल्द ही इस मॉडल की कीमत में बड़ा इजाफा कर सकता है.
7,000 रुपये तक महंगा होगा iPhone 17!
टिप्स्टर योगेश बरार का दावा है कि iPhone 17 के 256GB और 512GB वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः ₹89,900 और ₹1,09,900 तक पहुंच सकती है. यानी मौजूदा कीमत से करीब ₹7,000 ज्यादा.
Heard Apple might increase iPhone 17 price in India..
— Yogesh Brar (@heyitsyogesh) November 27, 2025
Upto Rs 7k increase is expected on both SKUs
New pricing might be Rs 89,990 (bank discounts extra)
Low stock in circulation, high demand..
क्यों बढ़ रही है कीमत? (iPhone 17 Price Hike India)
रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 17 की भारी डिमांड और सीमित स्टॉक इस बढ़ोतरी की बड़ी वजह है. साथ ही, स्मार्टफोन इंडस्ट्री में हार्डवेयर कंपोनेंट्स की लागत बढ़ने से लगभग सभी ब्रांड्स अपने नये मॉडल्स महंगे कर रहे हैं.iQOO 15, Realme GT 8 Pro और OnePlus 15 जैसे फोन्स भी इसी ट्रेंड का हिस्सा बने.
बैंक ऑफर्स से राहत
हालांकि, Apple ग्राहकों को राहत देने के लिए बैंक ऑफर्स और कैशबैक स्कीम्स ला सकता है. इससे खरीदारों को बढ़ी हुई कीमत का बोझ कुछ कम महसूस होगा.
iPhone Air से घटेगा अंतर
अगर कीमतें बढ़ीं तो iPhone 17 और iPhone Air के बीच का प्राइस गैप काफी कम हो जाएगा. फिलहाल iPhone Air ₹1,12,900 में बिक रहा है, ऐसे में iPhone 17 का नया दाम इसे और करीब ला देगा.
Apple का बड़ा फैसला: India में iPhone चोरी या नुकसान पर पहली बार मिलेगी पूरी सुरक्षा

