16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Apple Hebbal: iPhone 17 से पहले भारत में Apple का तीसरा स्टोर, जानें लॉन्च डेट और लोकेशन

Apple भारत में 2 सितंबर को बेंगलुरु में अपना तीसरा स्टोर Apple Hebbal खोलने जा रहा है. iPhone 17 सीरीज की लॉन्चिंग 9 सितंबर को हो सकती है. जानें Apple की नई रणनीति

Apple भारत में अपनी रिटेल उपस्थिति को और मजबूत करने जा रहा है. बहुप्रतीक्षित iPhone 17 सीरीज के लॉन्च से ठीक पहले, कंपनी बेंगलुरु में अपना तीसरा आधिकारिक स्टोर Apple Hebbal खोलने जा रही है.

क्या है लोकेशन और उद्घाटन की तारीख?

Apple Hebbal का उद्घाटन 2 सितंबर 2025 को फीनिक्स मॉल ऑफ एशिया, बेल्लारी रोड, बयातारायणपुरा, बेंगलुरु में होगा. यह स्टोर Apple BKC (मुंबई) और Apple साकेत (दिल्ली) के बाद भारत में तीसरा प्रमुख रिटेल आउटलेट होगा. स्टोर के बाहर लगाए गए बैरिकेड पर भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर की कलाकृति दर्शाई गई है, जो भारतीय संस्कृति और गौरव का प्रतीक है.

iPhone 17 सीरीज की लॉन्चिंग: 9 सितंबर को संभावित इवेंट

Apple के नए iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Air मॉडल्स की घोषणा 9 सितंबर को कपर्टिनो मुख्यालय में हो सकती है. iPhone 17 Air को प्लस मॉडल की जगह लाया जा सकता है. हालांकि Apple ने अभी तक आधिकारिक तारीख की पुष्टि नहीं की है, लेकिन इंडस्ट्री रिपोर्ट्स इस दिन को संभावित लॉन्च डेट मान रही हैं.

मेड इन इंडिया iPhones: अमेरिका में पहले दिन से बिक्री

Bloomberg की रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 17 सीरीज की असेंबली भारत के पांच स्थानीय कारखानों में की जाएगी. यह पहली बार है जब सभी नए मॉडल्स, जिसमें Pro वर्जन भी शामिल हैं, भारत में ही बनाए जाएंगे. यह कदम Apple की चीन पर निर्भरता कम करने और टैरिफ जोखिमों से बचने की रणनीति का हिस्सा है.

टाटा का बढ़ता दबदबा iPhone उत्पादन में

तमिलनाडु के होसुर में Tata Group का प्लांट और बेंगलुरु एयरपोर्ट के पास Foxconn हब इस उत्पादन योजना में अहम भूमिका निभा रहे हैं. जानकारों का मानना है कि अगले दो वर्षों में टाटा भारत में iPhone उत्पादन का लगभग 50% हिस्सा संभाल सकता है. अप्रैल से जुलाई 2025 के बीच भारत से $7.5 अरब के iPhones का निर्यात हुआ है.

अमेरिका-भारत व्यापार तनाव के बीच Apple का बड़ा कदम

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन और भारत में iPhone निर्माण को लेकर Apple को निशाना बनाया है. उन्होंने कहा था कि अगर Apple अमेरिकियों के लिए iPhone बनाना चाहती है, तो उसे US में बनाना चाहिए. इसके बावजूद Apple ने भारत में उत्पादन बढ़ाने का निर्णय लिया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि कंपनी टैरिफ और राजनीतिक दबावों से ऊपर उठकर अपनी वैश्विक रणनीति पर काम कर रही है.

iPhone 17 सीरीज इस तारीख को हो सकती है लॉन्च, iPhone 16 से सस्ती होगी या महंगी? जानें यहां

Apple के लोगो में आधा कटा सेब ही क्यों होता है? सालों से iPhone चलाने वाले भी नहीं जानते इसके पीछे की वजह

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel