13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Airtel vs Jio ₹349 Plan: एक ही कीमत पर कौन दे रहा ज्यादा फायदे? रिचार्ज करने से पहले देख लें सब कुछ

Airtel vs Jio ₹349 Plan: एयरटेल और जियो दोनों के पास ही 349 रुपये वाला प्लान उपलब्ध है. दोनों ही कंपनियां डेटा के साथ कई एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी देती हैं. दोनों के 349 रुपये वाले प्लान ऊपर से एक जैसे लगते हैं, लेकिन जब आप इनके फायदे ध्यान से देखेंगे, तो काफी बड़ा फर्क नजर आता है. आज हम आपके लिए दोनों प्लान्स की कम्पैरिजन लेकर आए हैं.

Airtel vs Jio ₹349 Plan: आजकल प्रीपेड प्लान चुनना थोड़ा मुश्किल हो गया है, क्योंकि Jio और Airtel दोनों ही अब डेटा के साथ कई तरह के ऐड-ऑन देने लगे हैं. दोनों के 349 रुपये वाले प्लान ऊपर से एक जैसे लगते हैं, लेकिन जब आप इनके फायदे ध्यान से देखते हैं, तो काफी बड़ा फर्क नजर आता है. आपकी डेली की जरूरत, एंटरटेनमेंट की आदतें और AI फीचर्स के इस्तेमाल को ध्यान में रखते हुए आज हमने इस प्लान की तुलना की है, ताकि आप बिना उलझे सही प्लान चुन सकें. आइए जानते हैं.

Jio का 349 रुपये वाला प्लान 

Jio का 349 रुपये वाला प्लान 28 दिनों के लिए आता है और इसमें आपको हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है, यानी कुल 56GB डेटा. इसके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS भी मिलते हैं. यह प्लान उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है जिन्हें डेटा और डिजिटल बेनिफिट्स का अच्छा बैलेंस चाहिए.

Jio इस प्लान में योग्य यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी देता है. इसके अलावा, इस पैक में आपको एंटरटेनमेंट के लिए JioTV और फ्री क्लाउड स्टोरेज के लिए JioAICloud का एक्सेस भी मिलता है.

Jio Rs 349 Plan Details
Jio rs 349 plan details

मिलते हैं एक्स्ट्रा बेनिफिट्स 

इस प्लान को खास बनाने वाली इसकी एक्स्ट्रा बेनिफिट्स हैं. इसमें आपको 3 महीने का JioHotstar, 2 महीने का JioHome ट्रायल, और 50GB फ्री JioAICloud स्टोरेज मिलता है. इसके अलावा, 18 साल से ऊपर के यूजर्स को Jio 18 महीने का Google Gemini Pro Plan भी दे रहा है, जिसकी कीमत करीब 35,100 रुपये है. साथ ही, Jio Finance यूजर्स मिस्ड कॉल देकर गोल्ड पर 1% एक्स्ट्रा फायदा भी उठा सकते हैं.

Airtel का 349 रुपये वाला प्लान

Airtel का 349 रुपये वाला प्लान भी 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें आपको डेली अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS और 5GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है, जो डेली स्ट्रीमिंग या गेम खेलने वालों के लिए काफी काम का है. Airtel यूजर्स को 5G कवरेज वाले इलाकों में अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलता है. साथ ही स्कैम और स्पैम से बचाने वाली सर्विस बैकग्राउंड में काम करती रहती है, ताकि अनचाही कॉल्स परेशान न करें.

Airtel Rs 349 Plan Details
Airtel rs 349 plan details

Airtel के इस प्लान में मिलने वाले एक्स्ट्रा बेनिफिट्स

Airtel अपने इस प्लान को और बढ़िया बनाने के लिए कई डिजिटल सर्विसेज भी आपको देता है. Airtel Xstream Play Premium में आपको Sony LIV जैसे कई OTT चैनलों का एक्सेस मिलता है. इसके साथ ही यूजर्स को 6 महीने तक Apple Music का फ्री सब्सक्रिप्शन और 12 महीने तक Perplexity Pro AI का ऐक्सेस भी शामिल है. अगर आप स्ट्रीमिंग पसंद करते हैं या पढ़ाई, काम या ट्रैवल के लिए AI टूल इस्तेमाल करते हैं, तो ये एड-ऑन काफी काम के हैं.

आपके लिए कौन सा रहेगा बेस्ट?

Jio का 349 रुपये प्लान AI फीचर्स, Hotstar का एक्सेस, क्लाउड स्टोरेज और कई दूसरी सर्विसेज के साथ डेली 2GB डेटा देता है. वहीं Airtel का 349 रुपये प्लान उन यूजर्स के लिए है जिन्हें डेली डेटा, OTT चैनल्स, Apple Music, स्पैम प्रोटेक्शन और पूरे साल का Perplexity Pro AI चाहिए होता है.

कुल मिलाकर, अगर आप ज्यादा वैल्यू और एक्स्ट्रा फीचर्स चाहते हैं तो Jio आपके लिए बेहतर है, और अगर आपकी जरूरत ज्यादा डेटा और एंटरटेनमेंट की है तो Airtel सही ऑप्शन है.

यह भी पढ़ें: घर में है Wi-Fi, तो Airtel के ये सस्ते प्लान महीने भर नंबर रखेंगे ON, कीमत 300 रुपये से भी कम

यह भी पढ़ें: Jio, Airtel और Vi का ये प्लान कर लें एक्टिव, 2026 तक नहीं होगी कॉलिंग-डेटा की टेंशन

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel