Airtel Recharge Plans Under Rs 300: आज के समय में ज्यादातर यूजर्स WiFi कनेक्शन ले रहे हैं, ताकि घर के हर सदस्य को अनलिमिटेड डेटा का फायदा मिल सके और सबके नंबर पर रिचार्ज के पैसे भी बच सके. हालांकि, जिन्हें बाहर आना-जाना है उन्हें अपना नंबर तो रिचार्ज करना पड़ता है. ऐसे में अगर आप भी अपने घर में WiFi का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन बाहर के लिए अपने नंबर पर महंगा रिचार्ज कर रहे हैं, तो आपके लिए हम एयरटेल के कुछ ऐसे प्लान्स लेकर आए हैं, जो 300 रुपये से कम है और जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और साथ में डेटा का फायदा मिलेगा. आइए जानते हैं.
Airtel का 199 रुपये वाला प्लान | Airtel Rs 199 Recharge Plan
Airtel के 199 रुपये वाले प्लान में आपको 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के फायदे के साथ-साथ डेली 100 फ्री SMS की सुविधा भी मिलेगी. साथ ही 28 दिन के लिए आपको इस प्लान में टोटल 2GB डेटा भी मिलेगा. इसके अलावा इस प्लान में आपको Perpleity AI Pro का फ्री सब्सक्रिप्शन, फ्री स्पैम अलर्ट और फ्री हेलोट्यून्स का फायदा भी मिलेगा.

Airtel का 219 रुपये वाला प्लान | Airtel Rs 219 Recharge Plan
Airtel का 219 रुपये वाला भी प्लान 199 रुपये वाले प्लान की तरह ही है. हालांकि, इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS के साथ-साथ 3GB डेटा का फायदा मिलेगा. इसके अलावा इस प्लान में भी आपको Perpleity AI Pro का फ्री सब्सक्रिप्शन, फ्री स्पैम अलर्ट और फ्री हेलोट्यून्स का फायदा भी मिलेगा.

Airtel का 299 रुपये वाला प्लान | Airtel Rs 299 Recharge Plan
अगर आपको डेली डेटा का फायदा चाहिए, तो फिर आप Airtel का 299 रुपये वाला प्लान ले सकते हैं. इस प्लान में आपको 28 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री SMS के साथ-साथ हर दिन 1GB डेटा का फायदा भी मिलेगा. इसके अलावा इस प्लान में भी Perpleity AI Pro का फ्री सब्सक्रिप्शन, फ्री स्पैम अलर्ट और फ्री हेलोट्यून्स का फायदा दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Jio, Airtel और Vi का ये प्लान कर लें एक्टिव, 2026 तक नहीं होगी कॉलिंग-डेटा की टेंशन
यह भी पढ़ें: डेटा नहीं, बस चाहिए अनलिमिटेड कॉलिंग? तो Airtel के ये प्लान्स हैं बेस्ट चॉइस

