Airtel rs 199 plan details: देश की दूसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल अपने यूजर्स के लिए कई सारे रिचार्ज प्लान्स ऑफर करती है. सस्ते से लेकर महंगे रेचरज प्लान्स कंपनी के पास मौजूद है. कई सारे यूजर्स ऐसे प्लान्स की तलाश में रहते हैं जिनमें कम पैसे खर्च करने पर ज्यादा फायदा मिल जाए. मतलब ज्यादा दिन की वैलिडिटी, भरपूर डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और साथ में फ्री OTT का मजा. ऐसे प्लान्स की डिमांड काफी हाई होती है क्यूंकि एक ही प्लान में सारे बेनिफिट्स मिल जाता हैं.
एयरटेल के पास भी ऐसा एक प्लान मौजूद है. इस प्लान की खासियत यह भी है की इसमें आपको करीब 17 हजार रुपये के फायदे मिलता वो 200 रुपये से भी कम में. आइए आपको इस प्लान के बारे में पूरी जानकारी देते हैं.
Airtel का 199 रुपये वाला प्लान
एयरटेल का यह प्रीपेड प्लान काफी खास है. इस प्लान में आपको 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 फ्री SMS का फायदा मिलता है. इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है.
इसके साथ ही इस प्लान में आपको स्पैम कॉल्स के लिए लाइव अलर्ट भी मिलता है. इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको Perplexity Pro AI का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस सब्सक्रिप्शन की सालभर की कीमत करीब 17 हजार रुपये है. यानी सिर्फ 199 रुपये खर्च करके यूजर्स को 17 हजार रुपये का फायदा हो रहा है.
कैसे करें फ्री Perplexity Pro AI क्लेम?
एयरटेल के इस प्लान में मिलने वाल फ्री Perplexity AI Pro को सबसे पहले क्लेम करना होगा. क्लेम करने के लिए आपको Airtel Thanks App खोलकर ‘Rewards’ सेक्शन में जाना होगा और वहीं से आप इसे क्लेम कर सकते हैं. यानी सिर्फ 199 रुपये में आपको डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और करीब 17 हजार रुपये तक के फायदे एक्स्ट्रा मिल जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Airtel यूजर्स की मौज! सस्ते दाम में मिलेगा 365 दिनों की वैलिडिटी, कॉलिंग-डेटा सब अनलिमिटेड
यह भी पढ़ें: Jio का बजट-फ्रेंडली प्लान, 28 दिनों तक एक्टिव रहेगा नंबर, कीमत 200 रुपये से भी कम

