Airtel Annual Plan: देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel है. अपने यूजर्स के लिए कंपनी ढेर सारे रिचार्ज प्लान्स ऑफर करती है. ग्राहकों की आसानी के लिए कंपनी ने अपने रिचार्ज प्लान्स को अलग-अलग कैटेगरी में बांट रखे हैं. यूजर्स को हमेशा लंबे वैलिडिटी वाले प्लान्स की तलाश रहती है. इसको ध्यान में रखते हुए अब Airtel ने लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की संख्या बढ़ा दी है.
लिस्ट में आपको 28 दिन के साथ-साथ 30, 56, 77, 84 और 90 दिन वाले प्लान्स भी मिल जाएंगे.अगर आप भी हर महीने रिचार्ज करने के झंझट से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो Airtel के पास 365 दिन तक चलने सालाना प्लान भी मौजूद है. इसमें आप डेटा वाला या बिना डेटा वाला प्लान चुन सकते हैं.
Airtel का 2249 रुपये वाला प्लान
अगर आप पूरे एक साल तक बार-बार रिचार्ज करने के झंझट मुक्ति चाहते हैं और कम कीमत में बढ़िया डेटा प्लान भी चाहते हैं, तो Airtel का 2249 रुपये वाला सालाना प्लान आपके बेस्ट ऑप्शन है. इस प्लान में आपको 365 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है, चाहे वो लोकल हो या STD. साथ ही, पूरे साल के लिए 3600 SMS भी मिलते हैं.
मिलते हैं ये बेनिफिट्स
एयरटेल का ये सस्ता प्लान खास उन लोगों के लिए है फायदेमंद हैं जिन्हें ज्यादा इंटरनेट की जरूरत नहीं है. इसमें आपको पूरे साल के लिए 30GB डेटा मिलता है, यानी हर महीने सिर्फ 2.5GB इस्तेमाल कर सकते हैं. इतना डेटा आपके रोजमर्रा के इंटरनेट काम जैसे मैसेजिंग, सोशल मीडिया और थोड़ा बहुत ब्राउजिंग के लिए ठीक रहेगा. इस प्लान में आपको एयरटेल कुछ और भी खास सुविधा देता है. जैसे कि 12 महीने के लिए Perplexity Pro AI का 17,000 रुपये वाला फ्री सब्सक्रिप्शन.
यह भी पढ़ें: BSNL का 30 दिनों वाला सुपर प्लान, डेली मिलेगा 3GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा
यह भी पढ़ें: Jio का बजट-फ्रेंडली प्लान, 28 दिनों तक एक्टिव रहेगा नंबर, कीमत 200 रुपये से भी कम

