Airtel vs Jio: भारत के दूरसंचार क्षेत्र में इस बार जारी तिमाही नतीजों ने यह साफ कर दिया है कि इंटरनेट सेवाओं की मांग बढ़ने के साथ-साथ कंपनियों की टेक-आधारित रणनीतियों में भी स्पष्ट अंतर उभरकर सामने आ रहा है. Bharti Airtel ने अप्रैल-जून (Q2 FY26) अवधि में ₹6,792 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया है. वहीं Reliance Jio का शुद्ध लाभ इससे अधिक ₹7,379 करोड़ रहा. दिलचस्प बात यह है कि लाभ के मामले में Jio आगे होने के बावजूद, औसत प्रति उपभोक्ता राजस्व (ARPU) के मोर्चे पर Airtel अभी भी सबसे ऊपर है. Airtel का ARPU इस तिमाही ₹256 रहा, जबकि Jio का ARPU ₹211.4 रहा.
Airtel vs Jio: दो कंपनियां, दो अलग टेक अप्रोच
Airtel लगातार ऐसे उपभोक्ताओं को लक्ष्य बनाता रहा है, जो बेहतर नेटवर्क क्वाॅलिटी, स्थिर कनेक्टिविटी और तेज डेटा सेवा को प्राथमिकता देते हैं. यही वजह है कि इसका ARPU लंबे समय से इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा बना हुआ है. इसके उलट Jio की रणनीति स्केल आधारित है. कंपनी ने भारत में 500 मिलियन से अधिक मोबाइल उपभोक्ता आधार तैयार कर लिया है. यही संख्या Jio की सबसे बड़ी टेक ताकत भी है. इसी आधार पर कंपनी कम ARPU के बावजूद अधिक राजस्व और लाभ हासिल कर रही है. Jio का कुल राजस्व इस तिमाही में ₹42,652 करोड़ रहा, जो सालाना आधार पर लगभग 15% की बढ़त दिखाता है. Airtel के भारत संचालन ने इस अवधि में ₹38,690 करोड़ का राजस्व हासिल किया.
भारत में इंटरनेट का अगला कदम (Airtel vs Jio)
भारत में अब आने वाले समय में टेक इंफ्रास्ट्रक्चर की मांग और बढ़ने वाली है. AI आधारित सेवाएं, स्मार्ट वियरेबल्स, स्ट्रीमिंग में बढ़ती डेटा क्वॉलिटी डिमांड, और सैटेलाइट आधारित कनेक्टिविटी, ये सभी भविष्य में टेलीकॉम नेटवर्क्स को और मजबूत धुरी बनने पर मजबूर करेंगे. इस तिमाही ने यह संकेत दिया है कि भारत में टेलीकॉम का टेक फ्यूचर सिर्फ प्रीमियम कस्टमर्स बनाम मास यूजर्स की बहस पर निर्भर नहीं है. दोनों मॉडल साइड-बाय-साइड टिक सकते हैं और दोनों अपने तरीके से सफल हो सकते हैं. Airtel की प्रीमियम यूजर आधारित रणनीति और Jio की विशाल यूजर बेस आधारित रणनीति, दोनों आने वाले टेक बदलावों के दौर में भारत के डिजिटल परिदृश्य को अलग-अलग तरीके से आकार देंगी.
BSNL नए यूजर्स को दे रहा ₹1 में 4G सिम, 30 दिनों तक डेली 2GB डेटा, जल्दी करें ऑफर होने वाला है खत्म
2026 तक रिचार्ज से होना है टेंशन फ्री, तो Airtel के ये प्लान्स आएंगे काम
2GB डेली डेटा चाहिए? Jio, Airtel और Vi में किसका प्लान है सबसे ज्यादा वैल्यू फॉर मनी?
Jio का ₹601 वाला 5G वाउचर: करोड़ों यूजर्स को बड़ी सौगात

