Airtel 365 Days Recharge Plan: आज के समय 1.5GB डेटा रील्स स्क्रॉल करने में ही खत्म हो जाता है. वहीं, ज्यादा डेटा वाले प्लान महंगे आते हैं. ऊपर से पूरे फैमिली मेंबर्स के नंबर पर हर महीने रिचार्ज करना अलग ही तरह की परेशानी है. ऐसे में इस परेशानी से बचने के लिए कई यूजर्स अपने घर में WiFi कनेक्शन लगवा रहे हैं. जिससे न सिर्फ पूरे घर के मेंबर्स को अनलिमिटेड इंटरनेट मिल जाता है बल्कि हर महीने महंगे रिचार्ज से भी छुट्टी मिल जाती है. लेकिन समस्या तब हो जाती है जब घर से बाहर जाना होता है और स्मार्टफोन में जरूरी काम के लिए भी डेटा नहीं होता, फिर अलग से डेटा पैक भी लेना पड़ता है. ऐसे में अगर आप Airtel यूजर हैं, तो टेंशन मत लीजिए. क्योंकि, Airtel अपने यूजर्स को ऐसे प्लान्स भी ऑफर करती है, जिसमें लंबी वैलिडिटी के साथ थोड़ा डेटा का फायदा भी मिलता है. जिससे आप घर के बाहर आराम से डेटा का इस्तेमाल कर सकेंगे. तो फिर चलिए जानते हैं इस प्लान के बारे में.
Airtel का 2249 रुपये वाला प्लान | Airtel Rs 2249 Recharge Plan
देश की टॉप प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी में से एक Airtel अपने यूजर्स को कई सारे रिचार्ज प्लान्स ऑफर करती है. जिसमें अनलिमिटेड डेटा से लेकर लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स मौजूद हैं. इन्हीं प्लान्स में से कंपनी का एक प्लान है 2249 रुपये का. जिसमें यूजर्स को न सिर्फ 365 दिन यानी पूरे साल की वैलिडिटी मिलती है बल्कि काम चलाऊ डेटा भी मिलता है.

Airtel के 2249 रुपये वाले प्लान में क्या बेनेफिट्स मिलते हैं?
एयरटेल के 2249 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है. जिससे यूजर किसी भी नेटवर्क पर पूरे साल अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा उठा सकते हैं. डेटा कि बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को कंपनी टोटल 30GB डेटा का फायदा भी दे रही है. जिससे यूजर काम चलाने लायक घर के बाहर डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा इस प्लान में टोटल 3600 फ्री SMS भी मिलेगा. यानी कि यूजर जरूरत के समय अपनों से SMS के जरिए भी कनेक्ट रह सकते हैं. इतना ही नहीं, इस प्लान में Free Hellotunes, Perplexity AI Pro और Spam Alert का भी फायदा मिलेगा.
किसके लिए बेस्ट है ये प्लान?
ये प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट है, जो घर में WiFi का इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा इस प्लान को वैसे यूजर्स भी रिचार्ज कर सकते हैं, जिन्हें डेटा की ज्यादा जरूरत नहीं है. ऐसे में पूरे साल भर के लिए एयरटेल का ये प्लान उनके लिए बेस्ट रहेगा.
इस प्लान में डेली डेटा है या पूरे साल के लिए एकमुश्त?
इस प्लान में कंपनी टोटल 30 GB डेटा ऑफर कर रही है, जिसे यूजर अपने हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं. यानी कि आप चाहे तो पूरे 365 दिनों तक थोड़ा-थोड़ा इसका इस्तेमाल करें या फिर एक बार में ही खत्म कर दें.
Airtel यूजर्स की मौज! सस्ते दाम में मिलेगा 365 दिनों की वैलिडिटी, कॉलिंग-डेटा सब अनलिमिटेड

