Aadhaar Card New Rules: आज हर किसी को ये बात पता है कि आधार हमारे लिए कितना जरूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है. बच्चों को स्कूल में एडमिशन करवाना हो या किसी सरकारी योजना का लाभ लेना हो, बिना आधार के ये जरूरी काम अधूरे हैं. अगर आप भी आधार धारक हैं तो खबर आपके लिए जरूरी है. दरअसल, 1 नवंबर 2025 से आधार से जुड़े कुछ नियम में बदलाव होने जा रहे हैं. सरकार के ये नए नियम आधार सेवाओं को पहले से ज्यादा तेज, आसान और सेफ बनाने के लिए लाए गए हैं. आइए आपको बताते हैं.
पहला बदलाव: आधार डिटेल्स अपडेट करना
पहले अगर आपको अपने आधार में कोई सुधार या अपडेट करवाना होता था, तो आधार सेवा केंद्र जाना पड़ता था. लेकिन अब ये पूरा काम ऑनलाइन किया जा सकता है. आपके दिए गए डिटेल्स जैसे नाम या पता अब अपने आप सरकारी डॉक्यूमेंट (जैसे पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या राशन कार्ड) से मिलाए जाएंगे, जिससे अपडेट का प्रोसेस पहले से तेज और ज्यादा सेफ हो जाएगा.
अपडेटेड फीस स्ट्रक्चर
- नाम, पता या मोबाइल नंबर अपडेट करने की फीस अब ₹75 रुपये लगेगी.
- फिंगरप्रिंट, आईरिस स्कैन या फोटो अपडेट करने की फीस अब ₹125
- 5 से 7 साल और 15 से 17 साल के बच्चों के लिए बायोमेट्रिक अपडेट पूरी तरह फ्री रहेगी.
- ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपडेट 14 जून 2026 तक फ्री है, इसके बाद एनरोलमेंट सेंटर पर अपडेट कराने पर ₹75 फीस लगेगी.
- आधार रीप्रिंट करने की फीस अब ₹40 रुपये हो गयी है.
- घर पर एनरोलमेंट सर्विस करवाने पर पहले व्यक्ति के लिए ₹700 और उसी पते पर हर अतिरिक्त व्यक्ति के लिए ₹350 हो गयी है.
दूसरा बदलाव: आधार-पैन लिंक करना अब जरूरी
हर पैन कार्ड धारक को 31 दिसंबर 2025 तक अपना पैन आधार से लिंक करना होगा. अगर ऐसा नहीं किया गया, तो 1 जनवरी 2026 से पैन कार्ड बंद हो जाएगा और फिर इसका इस्तेमाल किसी भी तरह के वित्तीय या टैक्स से जुड़े कामों में नहीं किया जा सकेगा. जो लोग नया पैन कार्ड बनवाएंगे, उन्हें भी अब आधार वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
तीसरा बदलाव 3: आसान हुआ KYC प्रोसेस
अब बैंकों और वित्तीय संस्थानों के लिए Know Your Customer (KYC) की प्रक्रिया पहले से कहीं आसान बना दी गई है. अब आप KYC इन तरीकों से पूरा कर सकते हैं:
- आधार ओटीपी वेरिफिकेशन
- वीडियो KYC
- आमने-सामने वेरिफिकेशन
क्यों किए गए ये बदलाव?
इन अपडेट्स की मदद से आधार से जुड़ा काम अब पहले से कहीं आसान हो जाएगा और यूजर्स का कीमती समय भी बचेगा. घर बैठे जानकारी अपडेट करने की सुविधा से काम और भी आसान हो जाएगा, वहीं सख्त वेरिफिकेशन सिस्टम डेटा की सेफ्टी सुनिश्चित करेगा.
यह भी पढ़ें: Aadhaar Card में कितनी बार बदल सकते हैं मोबाइल नंबर? जानें अपडेट करने का पूरा ऑनलाइन प्रोसेस

