Fridge Tips: हर घर में आज फ्रिज एक जरूरत बन चुकी है. चाहे गर्मी हो या सर्दी, ठंडा पानी पीना हो या फल सब्जियां को फ्रेश रखना हो, हर काम के लिए सबसे पहले फ्रिज ही काम आता है. लेकिन हमारी छोटी-छोटी लापरवाहियों की वजह से अक्सर हम अपने फ्रिज को खराब कर बैठते हैं. फ्रिज बिगड़ते ही सबसे पहला असर हमारे जेब पर ही पड़ता है क्यूंकि इसे रिपेयर कराने में अच्छे-खासे पैसे खर्च हो जाते हैं. अब सवाल ये है कि आखिर ऐसा होता क्यों है?
असल में इसके पीछे कई वजहें होती हैं. कभी-कभार इसके इंटरनल पार्ट्स डैमेज होने की वजह से ये खराब हो जाते हैं. एक और कारण यह होता है कि फ्रिज (Fridge) के ऊपर कुछ ऐसे सामना रखें होते हैं जिनकी वजह से इसमें खराबियां आती हैं. सुनकर अजीब जरूर लगे लेकिन ये सच है. ज्यादातर लोगों की ये आदत होती है कि फ्रिज के ऊपर सजावटी सामान या रोजमर्रा की चीजें रख देते हैं, लेकिन ऐसा करने से फ्रिज को नुकसान पहुंच सकता है. तो आइए आपको बताते हैं कि आखिर किन चीजों को फ्रिज के ऊपर रखने से बचना चाहिए.
पॉट या पानी से भरी चीजें
अक्सर लोग फ्रिज (Fridge) को खाली-खाली दिखने से बचाने के लिए उसके ऊपर पॉट या पानी से भरी हुई कोई चीज रख देते हैं. लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए क्यूंकि इनमें भरा पानी गिरने से शॉर्ट सर्किट या फ्रिज के पेंट और बॉडी को नुकसान पहुंच सकती है.
माइक्रोवेव या ओवन
अक्सर घरों में माइक्रोवेव का ज्यादा इस्तेमाल नहीं होता. ऐसे में लोग उसे फ्रिज (Fridge) के ऊपर रख देते हैं. लेकिन ये आदत आपके फ्रिज की लाइफ को घटा सकती है. होता यूं है कि माइक्रोवेव से निकलने वाली गर्मी फ्रिज की कूलिंग पर असर डालती है, जिसकी वजह से फ्रिज खराब होने के चांस बढ़ जाते हैं.
गैस सिलेंडर या इलेक्ट्रिक डिवाइस
फ्रिज के ऊपर छोटे गैस सिलेंडर, इलेक्ट्रिक और भारी भरकम सामान रखने से बचना चाहिए. ऐसा करने से फ्रिज (Fridge) के ऊपर का हिस्सा दब सकता है जिससे बाद में इसके कूलिंग सिस्टम पर असर पड़ सकता है और शॉर्ट सर्किट के भी चांस हो सकते हैं.
प्लास्टिक या कपड़े का कवर
ज्यादातर लोग अपने फ्रिज (Fridge) को धुल और गंदगी से बचाने के लिए उस पर प्लास्टिक या कपड़े का कवर डाल देते हैं. लेकिन ऐसा करना ठीक नहीं है. इससे फ्रिज की हीट बाहर नहीं निकल पाती और अंदर ही फंस जाती है. नतीजा ये होता है कि फ्रिज ज्यादा गरम होने लगता है और जल्दी खराब होने का खतरा बढ़ जाता है.
ज्वलनशील सामान
अक्सर हम जाने अनजाने में माचिस, तेल, डिओडोरेंट, परफ्यूम या पेट्रोल जैसे चीजें फ्रिज के ऊपर रख देते हैं जो तुरंत आ पकड़ सकती है. होता यूं है कि फ्रिज के ऊपर और पीछे से हीट बाहर निकलती है. अगर ऊपर ज्वलनशील सामान रखा होगा तो हीट के कॉन्टैक्ट में आकर आग लगने का खतरा होता है.
यह भी पढ़ें: मॉनसून में नमक से भरी कटोरी को फ्रिज में क्यों रख रहे लोग? फायदे जान गए तो आप भी शुरू कर देंगे रखना
यह भी पढ़ें: फ्रिज मेंटेनेंस की ये 5 बातें जान गए तो खुद बन जाएंगे एक्सपर्ट, नहीं आएगी टेक्नीशियन को फोन घुमाने की नौबत

