21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Amazon-Flipkart सेल में फोन एक्सचेंज करने से पहले ध्यान में रखें ये 5 बातें, कई लोग कर बैठते हैं गलती

Phone Exchange: त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है और अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर भी धमाकेदार सेल शुरू होने वाली है. सेल में स्मार्टफोन्स पर धांसू एक्सचेंज ऑफर भी मिलेंगे. अगर आप पुराना फोन बदलकर नया लेना चाहते हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. आइए जानते हैं इन बातों को...

Phone Exchange: त्योहारों का सीजन अब शुरू होने वाला है और इसके साथ भी बड़े-बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर भी धमाकेदार सेल शुरू होने वाली है. लोगों को इस सेल का इंतजार रहता है क्यूंकि कई सारे सामान पर भारी-भरकम छूट मिलती है. अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल और फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल 23 सितंबर से शुरू होने वाली है. डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ-साथ फोन को एक्सचेंज (Phone Exchange) करके नया स्मार्टफोन लेने के लिए भी बढ़िया डील्स भी मिलेंगी.

अगर आप भी अपना पुराना फोन एक्सचेंज कर के नया लेने का सोच रहे हैं, तो कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. आज हम इन्हीं टिप्स को बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं.

फोन की कंडीशन

आपके पुराने फोन की एक्सचेंज वैल्यू इस बात पर भी निर्भर करती है कि उसकी कंडीशन यानी हालत कैसी है और आपके पास कौन सा मॉडल है. अगर स्क्रीन टूटी-फूटी है या बॉडी पर ज्यादा खरोंच और डैमेज है, तो उसकी कीमत आपको कम मिलेगी. लेकिन अगर फोन अच्छे कंडीशन में है और आपने उसको अच्छे से रखा हुआ है, तो उसकी वैल्यू आपको ज्यादा मिलेगी.

फोन का बिल और बॉक्स

अक्सर देखा गया है कि अगर आपके पास पुराने फोन का बिल, बॉक्स और उसका चार्जर सब मौजूद हैं, तो उसकी एक्सचेंज वैल्यू और बढ़ जाती है. इसलिए फोन एक्सचेंज (Phone Exchange) करने से पहले ये सब चीजें एक जगह ढूंढकर रख लें.

डेटा बैकअप और रिसेट

अगर आप भी आने वाले सेल में अपना फोन एक्सचेंज (Phone Exchange) करने वाले हैं, तो सबसे पहले उसका सारा जरूरी डेटा बैकअप कर लें. चाहे तो आप उसे लैपटॉप में ट्रांसफर कर सकते हैं या फिर किसी और जगह उसे सेफली बैकअप रख सकते हैं. बैकअप कर लेने के बाद मोबाइल को फैक्ट्री रिसेट कर दें, ताकि आपकी निजी जानकारियां गलत हाथों में न जाए.

अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर एक्सचेंज ऑफर चेक करें

फोन एक्सचेंज (Phone Exchange) करने से पहले सिर्फ एक ही प्लेटफॉर्म पर एक्सचेंज वैल्यू चेक करके एक्सचेंज न करें. अलग-अलग प्लेटफार्म पर जाकर एक्सचेंज ऑफर जरूर चेक करें. कई बार हर जगह पुराने फोन की एक्सचेंज वैल्यू अलग-अलग होती है. कुछ कंपनियां तो एक्सचेंज वैल्यू के ऊपर बोनस ऑफर भी दे देती हैं. 

ऑफर और डिस्काउंट

फोन को एक्सचेंज (Phone Exchange) करने से पहले ये जरूर चेक कर लें कि कौन से बैंक ऑफर या कोई खास डिस्काउंट का लाभ मिल रहा है. इसकी मदद से डील और ज्यादा सस्ती और फायदे वाली हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: Flipkart Big Billion Days Sale 2025: ₹10,000 से कम में मिल रहे हैं ये दमदार स्मार्टफोन्स

यह भी पढ़ें: Amazon Great Indian Festival Sale में मचने वाली है लूट! iPhone 15 मिलेगा सिर्फ 43,749 रुपये में

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel