Advertisement
जानिए वैज्ञानिकों के अनुसार ब्रह्मांड का कौन सा ग्रह है सबसे गरम
वैज्ञानिकों ने पृथ्वी से 650 प्रकाशवर्ष दूर स्थित सबसे गरम ज्ञात ग्रह खोज लिया है. यह ग्रह ब्रह्मांड के अधिकांश तारों से ज्यादा गरम है और एक धूमकेतू की तरह इसमें से एक चमकदार गैसीय रेखा निकलती दिखती है. रिसर्चर्स के मुताबिक, बृहस्पति जैसा यह ग्रह एक बड़े तारे केइएलटी-9बी का चक्कर लगाता है. तुम्हें […]
वैज्ञानिकों ने पृथ्वी से 650 प्रकाशवर्ष दूर स्थित सबसे गरम ज्ञात ग्रह खोज लिया है. यह ग्रह ब्रह्मांड के अधिकांश तारों से ज्यादा गरम है और एक धूमकेतू की तरह इसमें से एक चमकदार गैसीय रेखा निकलती दिखती है.
रिसर्चर्स के मुताबिक, बृहस्पति जैसा यह ग्रह एक बड़े तारे केइएलटी-9बी का चक्कर लगाता है. तुम्हें जान कर आश्चर्य होगा कि यहां दिन का अधिकतम तापमान 4,326 डिग्री सेल्सियस रहता है.
इसके चलते इस बाहरी ग्रह केइएलटी-9बी को अधिकतर तारों से गरम करार दिया गया है. यह हमारे सूर्य से महज 926 डिग्री सेल्सियस ही ठंडा है. इस तारे से निकलनेवाली पराबैंगनी किरणें इतनी तेज हैं कि ग्रह वाष्पित हो रहा हो और गैसीय रेखा पैदा कर रहा है. अमेरिका की ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों के शोध में इसका पता चला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement